प्रधानमंत्री की ‘गले लगाने’ की कूटनीति हमारी संस्कृति का हिस्सा : जयशंकर
कीव:
पहले हाथ मिलाया,और फिर गले लगा दिया... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को गले लगाकर भारतीय संस्कृति का परिचय दिया. लेकिन शायद कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगा. ऐसे में जब एक रिपोर्टर ने पीएम मोदी के जेलेंस्की को गले लगाने से जुड़ा सवाल पूछा,तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें भारतीय संस्कृति का पाठ पढ़ा दिया. जयशंकर ने कहा कि गले लगाना सदियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा रहा है. हम अपने से इसी तरह मिलते हैं.
पत्रकार ने अपने सवाल में कहा था कि कुछ सप्ताह पहले मोदी द्वारा पुतिन को गले लगाने के बारे में इसी तरह उल्लेख किया गया था. जयशंकर ने कहा,"मैंने उन्हें कई अन्य स्थानों पर कई अन्य नेताओं के साथ ऐसा करते देखा है. इसलिए,इन शिष्टाचारों के अर्थ के संदर्भ में हमारे यहां थोड़ा-सा सांस्कृतिक अंतर है."
(भाषा इनपुट के साथ...)
ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने यूक्रेन को दी अनूठी गिफ्ट,बिजली और ऑक्सीजन खुद बना लेता है BHISHM क्यूब
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति