राज्सभा की कार्यवाही के दौरान बेहद भावुक दिखे सभापति जगदीप धनखड़
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज सदन में जितने भावुक दिखे वैसा शायद ही आपने उन्हें पहले देखा होगा. दरअसल,आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सांसद महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर हंगामा करने लगे. पहले तो सभापति ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब सांसद लगातार शोर मचाते रहे तो सभापति गुस्से में पहले अपनी सीट से उठे और फिर जो उन्होंने जो कहा वो सबको हैरान कर गया. इसके बाद उन्होंने सभी सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान वह बेहद भावुक दिखे.
आंखों में नमी,रुंधा गला... कुर्सी छोड़ चले गए भावुक धनखड़,जानिए राज्यसभा में आज ऐसा हुआ क्या?#JagdeepDhankhar | #RajyaSabha pic.twitter.com/TKW4lRcbSy
— NDTV India (@ndtvindia) August 8,2024
सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. जो भी प्रयास किए जा सकते थे वो सब हमारी सरकार ने किया है. सदन की कार्यवाही के दौरान जो व्यवहार विपक्ष का सभापति के लिए रहा है वह चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि विपक्ष को इसपर आत्मचिंतन जरूर करना चाहिए.
"दर्द में है पूरा देश,सियासत मत कीजिए..."
विनेश फोगाट को लेकर डेरेक ओ ब्रायन पर फट पड़े धनखड़#JagdeepDhankhar | #RajyaSabha pic.twitter.com/XyNlWAflEp
— NDTV India (@ndtvindia) August 8,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति