तकनीक

आंखों में नमी, रुंधा गला... कुर्सी छोड़ चले गए भावुक धनखड़, राज्यसभा में जानिए आज ऐसा हुआ क्या?

Aug 8, 2024 IDOPRESS

राज्सभा की कार्यवाही के दौरान बेहद भावुक दिखे सभापति जगदीप धनखड़

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज सदन में जितने भावुक दिखे वैसा शायद ही आपने उन्हें पहले देखा होगा. दरअसल,आज जब राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दलों के सांसद महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को लेकर हंगामा करने लगे. पहले तो सभापति ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन जब सांसद लगातार शोर मचाते रहे तो सभापति गुस्से में पहले अपनी सीट से उठे और फिर जो उन्होंने जो कहा वो सबको हैरान कर गया. इसके बाद उन्होंने सभी सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान वह बेहद भावुक दिखे.

आंखों में नमी,रुंधा गला... कुर्सी छोड़ चले गए भावुक धनखड़,जानिए राज्यसभा में आज ऐसा हुआ क्या?#JagdeepDhankhar | #RajyaSabha pic.twitter.com/TKW4lRcbSy

— NDTV India (@ndtvindia) August 8,2024

सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है. जो भी प्रयास किए जा सकते थे वो सब हमारी सरकार ने किया है. सदन की कार्यवाही के दौरान जो व्यवहार विपक्ष का सभापति के लिए रहा है वह चिंता का विषय है. मुझे लगता है कि विपक्ष को इसपर आत्मचिंतन जरूर करना चाहिए.

"दर्द में है पूरा देश,सियासत मत कीजिए..."


विनेश फोगाट को लेकर डेरेक ओ ब्रायन पर फट पड़े धनखड़#JagdeepDhankhar | #RajyaSabha pic.twitter.com/XyNlWAflEp

— NDTV India (@ndtvindia) August 8,2024

सांसद को सदन से बाहर निकालने को लेकर दी चेतावनी

आपको बता दें राज्यसभा में विनेश फोगाट का मामला विपक्ष के नेता खरगे ने उठाने की कोशिश की थी. लेकिन सभापति धनखड़ ने इसके लिए उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जब टीएमसी सांसद ने इस मुद्दे पर बात करना चाहा तो जगदीप धनखड़ ने उन्हें चेतावनी दी. सभापति ने कहा कि अगर उन्होंने ये हरकत फिर की तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. इसके बाद सदन में हंगामा और तेज हो गया.विपक्ष की नारेबाजी के बीच सभापति जगदीप धनखड़ बेहद भावुक भी दिखे.

"ऐसा व्यवहार आपको शोभा नहीं देता"

उन्होंने इस मौके परसभापति ने सभा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण,इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना,भारतीय प्रजातंत्र के ऊपर कुठारघात करना,अध्यक्ष की गरिमा को धूमिल करना,शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण माहौल बनाना,क्या ये अमर्यादित आचरण नहीं है,ये हर सीमा को लांघने जैसा है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति