झारखंड में रेल हादसा.
दिल्ली:
झारखंड में बड़ा रेल हादसा (Jharkhand Train Accident) हुआ है. टाटानगर में करीब पोटोबेड़ा के सरायखेला में ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर (Train Derailed) गए.ये ट्रेन हावड़ा से मुंबई जा रहीथी.इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.सभी घायलों को प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जा रहा है,ये जानकारी रेलवे की तरफ से दी गई है.दुर्घटना स्थल से यात्रियों को ले जाने के लिए रेलवे ने स्पेशल कोचिंग रेक और बसों की व्यवस्था की है.
हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस,ट्रेन नंबर 12810 चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच डिरेल हो गई.इस घटना की सूचना मिलते हीस्टाफ और एडीआरएम सीकेपी के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गया और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करवाया.हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से हुए हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.
#WATCH | Jharkhand: Train No. 12810 Howara-CSMT Express derailed near Chakradharpur,between Rajkharswan West Outer and Barabamboo in Chakradharpur division at around 3:45 am.
Two people have lost their lives so far.
( Latest Visuals from the spot) pic.twitter.com/qYAmk2bpEg
— ANI (@ANI) July 30,2024
ट्रेन पटरी से उतरने की घटना मंगलवार तड़के करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बाराबंबू के बीच चक्रधरपुर के पास हुई .इस हादसे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि इसमें हेमंत सोरेन जी या INDIA का कोई हाथ नहीं हैं. इसकी पूरी ज़िम्मेदारी आपके रेल मंत्री और केंद्र सरकार की है. रेल मंत्री को रील बनाने से माना कीजिए और रेल पर ध्यान देने का आग्रह करें.
.@yourBabulal जी - इसमें हेमन्त सोरेन जी या INDIA का कोई हाथ नहीं हैं। इसके लिये ED/CBI से फँसवा देने की कायरतापूर्ण धमकी मत दीजिएगा।
इसको पूरी ज़िम्मेदारी आपके रेल मंत्री एवं केंद्र सरकार की है। रेल मंत्री को रील बनाने से माना कीजिए और रेल पर ध्यान देने का आग्रह करें 🙏🙏… https://t.co/wPD69BHR8H
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) July 30,2024
ये भी पढ़ें-केरल के वायनाड में भारी भूस्खलन,6 लोगों की मौत,राहत और बचाव कार्य जारी
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति