दिल्ली में लगातार हो रही हत्याओं से गैंगस्टरों का आतंक समझिए.
दिल्ली:
राजधानी दिल्ली इन दिनों गैंगस्टरों (Delhi Gangster) की दहशत से दहला हुआ है. घनी आबादी वाला जमनापार का इलाका पिछले तीन महीनों में हिंसा की आग में झुलस रहा है. 3 महीने में 20 हत्याएं,ये कोई महज संयोग नहीं बल्कि गैंगस्टरों और छोटे गिरोहों की अदावत (Delhi Crime News) का नतीजा है. पिछले दिनों गुरु तेग बहादुर अस्पताल के वार्ड में हुई गोलीबारी ने ये बात एक बार फिर से सच साबित हकर दी है. पूर्वी दिल्ली अब हाशिम बाबा जैसे अपराधियों और नासिर और इरफान छेनू के गिरोह का अखाड़ा सा लगने लगा है. इन गैंगस्टरों के समर्थन वाले गुट भी उभरकर सामने आने लगे हैं. कई कम उम्र के लड़के जुर्म की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
यमुना पार में कानून व्यवस्था सुरक्षा कानूनी एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक,मई से अब तक पूर्वी दिल्ली में करीब 20 हत्या के मामले सामने आ चुके हैं. 2 मई को करावल नगर के पास राज कुमार नाम के शख्स की हत्या की खबर सामने आई थी.
10 मई को जाफराबाद में ही 34 साल के नाजिम की हत्या कर दी गई. इस घटना के 4 दिन बाद ही न्यू उस्मानपुर में 23 साल के सुफियान को मौत के घाट उतार दिया गया था.17 मई को सीलमपुर शोक में डूब गया. 20 साल के इकबाल की हत्या कर दी गई थी. वहीं 21 मई को जाफराबाद में एक बार फिर कत्लेआम हुआ. यहां 26 साल के शाहबाज़ की जान ले ली गई.29 मई को वेलकम में सूरज की उसके ही हार्डवेयर स्टोर में हत्या कर दी गई,ये हत्या रंगदारी को लेकर हुए विवाद का नतीजा बताई गई. जांच में खुलासा हुआ कि सूरज का उसकी दुकान पर आए शूटरों में शामिल राहुल नाम के शूटर से विवाद हुआ था. इसी दौरान उसने सूरज पर गोलियां बरसा दीं.30 मई को 25 साल के ज़ोहर अब्बास ज़ैदी की हत्या से शास्त्री पार्क दहल गया. 16 जून को न्यू उस्मानपुर में 34 साल के विक्की को मौत के घाट उतार दिया गया.एक महीने से भी कम समय में 11 जुलाई को जाफराबाद में 16 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के समय कवीर नगर का रहने वाला 11वीं का छात्र अपने 17 साल के भाई के साथ था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह हत्या कबीर नगर में पनपे दो लोकल गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी.यमुना पार में इन दिनों गैंगस्टर हाशिम का आतंक है. वह कम उम्र से ही एक्टर संजय दत्त का फैन है. वह संजय दत्त की तरह ही लंबे बाल रखता है. नासिर गिरोह के साथ जुड़ने से पहले वह पूर्वी दिल्ली में जुआ खिलवाता था. हत्या,डकैती और जबरन वसूली में भी वह माहिर था. वह व्यापारियों को डरा,धमकाकर पैसे वसूलता था. जो लोग पैसा देने से इनकार कर देते थे,उनको वहगोली मार देता था. नासिर के जेल जाने के बाद इस गिरोह पर हाशिम बाबा ने कब्जा कर लिया. अपने गुरु से अलग होकर वह अपना गिरोह चलाने लगा.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति