Stock Market Updates: सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर्स लाल निशान में दिख रहे हैं.
नई दिल्ली:
Share Market Today:भारतीय शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स तेज गिरावट के साथ 80000 के नीचे चला गया है,जबकि निफ्टी में भीगिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स आज 25 जुलाई,2024 को 606.77 अंक यानी 0.76% की गिरावट के साथ 79,542.11 अंक पर खुला,जो कि इसके 52-सप्ताह के उच्च स्तर 81,587.76 से 2,045.65 अंक या 2.56% कम है. वहीं,निफ्टी आज 24,230.95 अंक पर खुला,जो कि इसके 52-वीक हाई लेवल 24,854.80 से 623.85 अंक या 2.47% कम है.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 671 अंक गिरकर 79,477.83 अंक पर और निफ्टी 202.7 अंक फिसलकर 24,210.80 अंक पर पहुंच गया.
5% से भी ज्यादा गिरे एक्सिस बैंक के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है,जिनमें एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. एक्सिस बैंक का शेयर (Axis Bank Share Price) 5% से भी ज्यादा नीचे आया है.एक्सिस बैंक,जेएसडब्लू स्टील,टाटा स्टील,आईसीआईसीआई बैंक,अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड टॉप लूजर्स हैं. जबकि टाटा मोटर्स,एलएंडटी,एचडीएफसी बैंक और आईटीसी टॉप गेनर्स हैं.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी
निफ्टी बैंक 551 अंक या एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 50,756 पर है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 363 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,508 और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 50 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,672 पर है
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कर रहे कारोबार
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी मेटल,प्राइवेट बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज समेत ज्यादातर सेक्टर्स लाल निशान में दिख रहे हैं. शेयर बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर मेटल,रियल्टी,फार्मा,आईटी,ऑटो,पीएसयू बैंक और एनर्जी इंडेक्स में देखा जा रहा है.
बैंकिंग और मेटल इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट
बैंकिंग और मेटल सेक्टर के इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. वहीं,एफएमसीजी और मीडिया इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.