हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से आई बाढ़.
नई दिल्ली:
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बादल फटने (Himachal Cloudburst) से अचानक आई बाढ़ के बाद NH-3 का एक हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि बुधवार देर रात हुई इस घटना में अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि मनाली क्षेत्र में अंजनी महादेव नाले में बादल फट गया. जिसकी वजह से एनएच-3 पर धुंडी और पलचान ब्रिज के बीच का हिस्सा,जिसे लेह-मनाली रोड भी कहा जाता है,प्रभावित हुआ है.इसके साथ ही पुल का हाल भी हुत बुरा हो गया है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश,केदरानाथ का रास्ता रात से बंद,चमोली में थराली में पिंडर उफान पर
सामने आई तस्वीरों में पुल का हाल भी देखा जा सकता है. लोहे का पुल पत्थर के पुल जैसा नजर आ रहा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पानी का बहाव कितना तेज रहा होगा,जो इतने बड़े पत्थर बहकर पुलिस के ऊपर आ गए. लोहे के पुलिस के ऊपर पत्थर की परत बिछी हुई दिखाई दे रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति