Budget 2024: मकान के किराए होने वाली इनकम के लिए टैक्स में नया नियम.
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Budget 2024) पेश किया. इसमें हर एक वर्ग के लिए कुछ न कुछ ऐलान किए गए. किराए पर मकान और फ्लैट देने वाले मकान मालिकों के लिए भी बजट में नया नियम आ गया है,जिस पर उनको खास ध्यान देने की जरूरत है. मकान किराए पर चढ़ाकर कमाई (Rental House Income) करने वाले लोगों के लिए बजट में जरूरी प्रावधान यह है कि अब घर या फ्लैट को किराए पर चढ़ाकर होने वाली इनकम को इकम टैक्स दाखिल (Income Tax Payers) करते समय हाउसिंग प्रॉपर्टी से होने वाली इनकम के रूप में घोषित करना होगा. अब इसे बिजनेस इनकम के रूप में नहीं दिखाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-बजट 2024 : न्यू टैक्स रिजीम या ओल्ड टैक्स रिजीम? कौन बेहतर; जानें अब कितना भरना होगा इनकम टैक्स
किराए से इनकम करने वाले ध्यान दें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय इनकम टैक्स एक्ट में एक अहम संशोधन का जिक्र किया. जिसमें साफ किया गया कि आवासीय संपत्ति को किराए पर देने से होने वाली इनकम को बिजनेस या किसी पेशे से होने वाली इनकम की बजाय "गृह संपत्ति से इनकम " के तहत दिखाया जाना चाहिए.
Photo Credit: PTI
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति