तकनीक

अग्निवीर अजय कुमार के परिवार को दिए गए 98 लाख रुपये : राहुल गांधी के दावे के बाद भारतीय सेना

Jul 4, 2024 IDOPRESS

नई दिल्ली:

भारतीय सेना ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है,जिनमें दावा किया गया था किअग्निवीर अजय कुमार के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया गया. ऐसा ही दावा राहुल गांधी ने भी किया था,उन्होंने कहा था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झूठ कहा है कि अग्नीवीर अजय कुमार के परिवार को मुआवजा दिया गया है.

सेना की तरफ से कहा गया है कि अजय कुमार के परिवार वालों को 98 लाख रुपये दिए गए.

सेना ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि "कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है. ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं.भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है."

साथ ही सेना की ओर से कहा गया है कि इसके अलावा उनके परिवार को 67 लाख रुपये की राशि और दी जाएगी. इसके बाद कुल राशि करीब 1.65 करोड़ रुपये हो जाएगी.

*CLARIFICATION ON EMOLUMENTS TO AGNIVEER AJAY KUMAR*


Certain posts on Social Media have brought out that compensation hasn't been paid to the Next of Kin of Agniveer Ajay Kumar who lost his life in the line of duty.


It is emphasised that the Indian Army salutes the supreme… pic.twitter.com/yMl9QhIbGM

— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) July 3,2024राहुल गांधी ने राजनाथ सिंह पर झूठ बोलने का लगाया था आरोप


लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो शेयर करते हुए ये बात कही है और राजनाथ सिंह से माफी मांगने की मांग की है. राहुल गांधी ने कहा,"संसद में मैंने कहा कि सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है. जवाब में राजनाथ सिंह ने शिव जी के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को,देश की सेना को और अग्निवीरों को कंपेनसेशन के बारे में झूठ बोला. मैंने अपने भाषण में कहा था कि मेरी बात भी मत सुनिए,उनकी बात भी मत सुनिए,अग्निवीर के परिवारों की बात सुनिए."

उन्होंने कहा कि शहीद अजय सिंह के पिता ने मेरे और रक्षा मंत्री के भाषण सुनने के बाद कहा कि राजनाथ सिंह ने सदन में जो कहा,उसके अनुसार हमें न कोई पैसा नहीं मिला और न ही कोई मैसेज आया. राहुल गांधी ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री ने संसद में शहीद अजय सिंह के परिवार से,सेना से और देश के युवाओं से झूठ बोला है. रक्षा मंत्री को इन सबसे माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़े-:

मैंने जो भी कहा वह जमीनी हकीकत... भाषण के हटाए गए अंश रिकॉर्ड में शामिल करें,राहुल की अपील

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति