नई दिल्ली:
सरकारी नियुक्ति चुनाव समिति वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन पद के लिए बैंक के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक सी एस शेट्टी के नाम की सिफारिश की है. शेट्टी को जनवरी,2020 में प्रबंध निदेशक के तौर पर चुना गया था. वर्तमान में वे अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग,वैश्विक बाजार और प्रौद्योगिकी विभागों का कार्यभार संभालते हैं.
वह दिनेश कुमार खारा का स्थान लेंगे,जो 28 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. खारा की आयु 28 अगस्त को 63 वर्ष हो जाएगी,जो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए ऊपरी आयु सीमा है.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की तलाश करने वाली संस्था एफएसआईबी ने इस पद के लिए 29 जून,2024 को तीन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. एफएसआईबी ने बयान में कहा,“प्रदर्शन,समग्र अनुभव और मौजूदा मापदंडों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो एसबीआई के चेयरमैन पद के लिए चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी की सिफारिश करता है.”
परंपरा के अनुसार,चेयरमैन की नियुक्ति एसबीआई के मौजूदा प्रबंध निदेशकों में से की जाती है. एफएसआईबी मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को नाम की सिफारिश करेगा जो इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगी. एसीसी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं.
एफएसआईबी के अध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पूर्व सचिव भानु प्रताप शर्मा हैं. ब्यूरो के सदस्यों में वित्तीय सेवा सचिव,सार्वजनिक उद्यम विभाग के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:-
नीट-पीजी के लिए नई तिथि दो दिन के भीतर घोषित की जाएगी: धर्मेंद्र प्रधान
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति