तकनीक

Jio के बाद Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दिया झटका, महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान, जानें नए रेट्स

Jun 28, 2024 IDOPRESS

Airtel hikes mobile tariffs: भारती एयरटेल के शेयर टैरिफ में बढ़ोतरी की खबर के बाद सुबह के कारोबार में करीब एक प्रतिशत बढ़कर 1,491 रुपये पर पहुंच गए.

नई दिल्ली:

Airtel Recharge Plan Hike: टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने करोड़ो यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एयरटेल ने आज यानी शुक्रवार को 3 जुलाई को मोबाइल टैरिफ में 10-21 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी करने की घोषणा की. इससे पहले,रिलायंस जियो ने भी मोबाइल टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

नई दरें 3 जुलाई से होंगीलागू

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के तुरंत बाद यह वृद्धि की है.एयरटेल ने एक बयान में कहा कि मोबाइल टैरिफ की बढ़ी हुई दरें 3 जुलाई से लागू होंगी.

सुनील मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी ने कहा,''हमने यह सुनिश्चित किया है कि बजट की चुनौती वाले उपभोक्ताओं पर किसी भी तरह का बोझ न पड़े,इसके लिए शुरुआती स्तर के प्लान में बहुत मामूली कीमत वृद्धि (70 पैसे प्रति दिन से कम) की गई है''

जानेंAirtel के नए प्लान की कीमत

मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी के तहत अनलिमिटेड वॉयस प्लान में कंपनी ने 179 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 199 रुपये,455 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 599 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,999 रुपये कर दी है.जबकि पोस्टपेड प्लान के लिए 399 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 449 रुपये का होगा.

वहीं,499 रुपये वाला प्लान अब 549 रुपये का मिलेगा. मौजूदा 599 रुपये वाला प्लान 699 रुपये का और 999 रुपये वाला प्लान अब 1199 रुपये का होगा.

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से लाभकारी बिजनेस मॉडल के लिए मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) 300 रुपये से ज्यादा होना चाहिए. कंपनी ने कहा,"हमारा मानना ​​है कि एआरपीयू का यह लेवल नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में जरूरी निवेश को संभव करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा."

टैरिफ में बढ़ोतरी की खबर के बाद भारती एयरटेल के शेयर सुबह के कारोबार में करीब एक प्रतिशत बढ़कर 1,491 रुपये पर पहुंच गए.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति