किरण चौधरी बेटी संग बीजेपी में शामिल
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी और उनकी बेटी व पूर्व सासंद श्रुति चौधरी आज बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं. इसके साथ ही एक अजब संयोग भी बना है. यानी हरियाणा के तीनों लालों के 'लाल' बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. देवीलाल,भजनलाल,बंसीलाल की पीढ़ियां ने अब बीजेपी से नाता जोड़ लिया है. भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई,रेणुका बिश्नोई और भव्य बिश्नोई बीजेपी में हैं ही और देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ऐसे में एक बंसीलाल का परिवार ही बचा था. लेकिन अब उनकी बहू किरण चौधरी और पोती श्रुति चौधरी भी आज बीजेपी में शामिल हो गई.
हालांकि मेरा उद्देश्य हमेशा राज्य और देश के लोगों की सेवा करना ही रहा है. उन्होंने त्यागपत्र में लिखा कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं. मैं पिछले 4 दशकों से कांग्रेस पार्टी के साथ एक वफादार सदस्य के तौर पर जुड़ी रही हूं. इन 40 सालों में मैंने पार्टी और लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया. मैं आधुनिक हरियाणा के निर्माता बंसीलाल और मेरे स्वर्गीय पति चौधरी सुरेंद्र सिंह की समृद्ध विरासत का भी प्रतिनिधित्व करती हूं.
ये भी पढ़ें :40 साल बाद आखिर ऐसा क्या हुआ जो बंसीलाल की बहू किरण चौधरी ने थामा बीजेपी का हाथ?
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति