अंतरिक्ष

फर्जी IB अधिकारी बनकर युवाओं को नौकरी का झांसा दे रहा था शख्स, पुलिस ने किया अरेस्ट

Feb 10, 2025 IDOPRESS

जयपुर:

पुलिस ने स्वयं को आईबी अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों को ठगने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि आरोपी श्रीनिवास कुमार चौबे ने स्वयं को आईबी का पुलिस उपाधीक्षक बताकर वित्त मंत्रालय और जयपुर विकास प्राधिकरण में नौकरी दिलाने का वादा कर चार लोगों से 20 लाख रुपये (प्रत्येक से पांच-पांच लाख रुपये) ठगे.

उन्होंने बताया कि पीड़ितों नितिन कुमार,आकाश सिंह,राहुल फौजदार और जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में आठ फरवरी को ‘एयरपोर्ट थाने' में प्राथमिकी दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि एक टीम ने रामनगरिया थाने के पीछे स्थित ‘कान्हा रेजीडेंसी' पर छापा मारकर श्रीनिवास कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से ‘भारत सरकार' के नंबर वाली एक कार भी मिली,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति