रोहिणी सीट पर बीजेपी की जीत
नई दिल्ली:
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो रहे हैं. अब तक के नतीजों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस बार रोहिणी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विजेंदर गुप्ता ने जीत हासिल की. उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को शिकस्त दी. 70 सीटों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी. शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के पार चली गई थी. इसके बाद बीजेपी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. रोहिणी सीट से कांग्रेस केसुमेश गुप्ता चुनावी मैदान में थे
पार्टीकौन आगे और पीछेआम आदमी पार्टीपीछेकांग्रेसपीछेबीजेपीआगेअन्य
रोहिणी सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2008 में परिसीमन के बाद इसे एक स्वतंत्र विधानसभा क्षेत्र के रूप में अस्तित्व मिला. इससे पहले यह विधानसभा क्षेत्र कई अन्य विधानसभाओं का हिस्सा था.
पार्टीउम्मीदवारहार जीतAAPप्रदीप मित्तलहारकांग्रेससुमेश गुप्ताहारबीजेपीविजेंद्र गुप्ताजीत
ये भी पढ़ें-Delhi Result Live Updates: दिल्ली में चौथी बार AAP सरकार या 27 साल बाद BJP को मौका,बस कुछ देर में रिजल्ट
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति