Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
Share Market Updates 9 January:वैश्विक संकेतों में मिले-जुले असर के बावजूद भारतीय शेयर बाजार 9 जनवरी को कमजोर खुला. बीएसई सेंसेक्स 57.72 अंक (0.074%) की बढ़त के साथ 78,206.21 पर जबकि निफ्टी 50 में 14.20 अंक (0.060%) की गिरावट आई और यह 23,674.75 पर खुला. प्री-ओपन सत्र में सेंसेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली,जबकि निफ्टी 23,650 के ऊपर बना हुआ था.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स,लार्सन एंड टूब्रो,जोमैटो,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,सन फार्मा,पावर ग्रिड,बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. वहीं,कोटक महिन्द्रा बैंक,इंफोसिस,महिन्द्रा एंड महिन्द्रा,टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे.
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में बाजार में कुछ नकारात्मक भावना बनी रह सकती है,क्योंकि अमेरिकी बांड यील्ड्स और फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कम कटौती की चिंता है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति