नई दिल्ली:
Ramesh Bidhuri Controversial Statement: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) के एक बयान को लेकर जहां सियासी बयानबाजी तेज हो गई है,वहीं विवादित बयान को लेकर बिधूड़ी केतेवर भी नर्म पड़े हैं. बिधूड़ी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा कि मेरे बयान पर कुछ लोग राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं. दरअसल,बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है,जिसके बाद से ही कांग्रेस उन पर लगातार हमलावर है. वहीं उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं. मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था,परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं."
किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।@JPNadda @Virend_Sachdeva @PandaJay @ANI…
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) January 5,2025हालांकि रमेश बिधूड़ी ने पहले माफी मांगने से इनकार किया था और कहा था कि यदि लालू यादव माफी मांगेंगे तो मैं भी माफी मांग लूंगा. उन्होंने कहा था कि लालू का बयान क्या हेमा मालिनी का अपमान नहीं था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में लालू यादव मंत्री रहे हैं.
'कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे' रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान#RameshBidhuri | #ViralVideo pic.twitter.com/L8O6LhexrB
— NDTV India (@ndtvindia) January 5,2025
BJP घोर महिला विरोधी है
रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है
लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों,और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?… pic.twitter.com/JRdC9bxzrw
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 5,2025
भाजपा ने बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद दानिश अली ने कहा कि भाजपा ने संसद के भीतर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले रमेश बिधूड़ी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का टिकट देकर लोकतंत्र को कलंकित किया है.
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'शर्मनाक,भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना कर फिर साबित कर दिया है कि भाजपा का संसद की गरिमा और लोकतांत्रिक शिष्टाचार से कोई सरोकार नहीं है.'
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति