(प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
होटल और ट्रैवल बुकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) अविवाहित जोड़ों के लिए नियमों में संशोधन किया है. अब ओयो में अविवाहित जोड़ों को कमरा नहीं दिया जाएगा. इसके बाद अब पति-पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे. ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए भागीदार होटलों के लिए नई ‘चेक-इन' नीति लागू की है.संशोधित नीति के मुताबिक,सभी जोड़ों को ‘चेक-इन' के वक्त अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा. इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है.
कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है.
उन्होंने कहा,‘‘ओयो को पहले भी विशेष रूप से मेरठ में सामाजिक समूहों से इस मुद्दे को हल करने के लिए प्रतिक्रिया मिली थी. इसके अलावा,कुछ दूसरे शहरों के निवासियों ने भी अविवाहित जोड़ों को ओयो होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने की मांग की है.''
उन्होंने कहा कि कंपनी समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करती रहेगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति