रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए पप्पू यादव के समर्थक
पटना:
70वीं BPSC पीटी रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है.पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं. अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को रोका. पप्पू यादव के समर्थक तिरंगा झंडे के साथ पहुंचे हैं. इन समर्थकों ने हाथ में बैनर लेकर बीपीएससी रीएग्जाम की मांग की. वहीं पुलिसबल इन प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास कर रही है.
#WATCH पटना,बिहार: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के समर्थक BPSC के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर बैठे। pic.twitter.com/s1nT87Mcoz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3,2025
इस अवसर पर किशोर के साथ कई समर्थक भी थे. गांधी मैदान गर्दनी बाग से बमुश्किल कुछ किलोमीटर की दूरी पर है,जहां प्रभावित उम्मीदवार लगभग दो सप्ताह से चौबीसों घंटे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. चुनाव रणनीतिकार रहे किशोर को उम्मीद है कि उनकी पार्टी एक साल से भी कम समय में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा प्रभाव डालेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उपरोक्त मांगें उन चीजों में से कुछ हैं जिन पर उन्हें सरकार से काम करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य की राजग सरकार 'एक अधिवास नीति लाए,जिसमें राज्य के उम्मीदवारों के लिए दो तिहाई सरकारी रिक्तियां आरक्षित हों.'
कुछ उम्मीदवारों ने इस पर नाराजगी जताई है. उनका मानना है कि इस तरह की व्यवस्था 'समान अवसर' सुनिश्चित करने के सिद्धांत के खिलाफ है. अभ्यर्थियों की नाराजगी को लेकर 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात की थी,जिसे गतिरोध को समाप्त करने की दिशा में सरकार की ओर से उठाया गया एक कदम माना जा रहा था. हालांकि सरकार यह भी कहती रही है कि मामले में कोई भी निर्णय 'स्वायत्त' लोक सेवा आयोग को लेना होगा. प्रतिनिधिमंडल में किशोर के पार्टी सहयोगी और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आर के मिश्रा भी शामिल थे.
बीपीएससी के मुद्दे पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने तीन जनवरी को रेल और और राष्ट्रीय राजमार्ग रोको अभियान की घोषणा की है. भाकपा माले लिबरेशन ने भी घोषणा की कि उसकी छात्र ईकाई आइसा,समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ मिलकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन करेगी ताकि 'नीतीश कुमार को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ने के लिए मजबूर किया जा सके.' वामपंथी पार्टी ने कहा,'बिहार भर से हजारों युवक और युवतियां विरोध प्रदर्शन के लिए पटना में एकत्र होंगे. सरकार को परीक्षा रद्द करनी होगी और नए सिरे से परीक्षा का आदेश देना होगा,साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी.'
(भाषा इनपुट्स के साथ)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति