बेंगलुरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने गुजारा भत्ता तय करने का एक 8 सूत्रिय फॉर्मुला निर्धारित किया है. बता दें कि बेंगलुरु आधारित इंजीिनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले लिखे सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. सुसाइड से पहले बिहार के रहने वाले अतुल ने 80 मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था जिसमें उन्होंने अपनी अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार पर पैसे ऐंठने के लिए उन पर और उनके परिवार पर कई मामले दर्ज करने का आरोप लगाया था. साथ ही अपने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में उन्होंने न्याय व्यवस्था की भी आलोचना की.
न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीवी वराले की सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने मंगलवार को एक तलाक मामले में फैसला सुनाते हुए और गुजारा भत्ता राशि पर निर्णय देते हुए देश भर की सभी अदालतों को सलाह दी कि वो अपने आदेश फैसले में उल्लिखित कारकों के आधार पर दें.
विवाह विच्छेद और भरण पोषण का पैसा तय करने के लिए 8 सूत्रीय फॉर्मूला
पति-पत्नी की सामाजिक और आर्थिक हैसियतभविष्य में पत्नी-बच्चों की बुनियादी जरूरतेंदोनों पक्षों की योग्यता और रोजगारआमदनी के साधन और सम्पदापत्नी का ससुराल में रहते हुए रहन सहन का स्तर क्या परिवार की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ी है?नौकरी न करने वाली पत्नी के लिए कानूनी लड़ाई की उचित रकमपति की आर्थिक हैसियत,उसकी कमाई और गुजारे-भत्ते के साथ अन्य जिम्मेदारियां क्या होंगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति