सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले हमलावर कर रहा है बब्बर खालसा से संबंध
अमृतसर:
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले हमलावर को पकड़ लिया गया है. उसकी पहचान नरेन सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि नरेन सिंह,जफरबाल ग्रुप आतंकी संगठन से जुड़ा है. हमलावर नरेन सिंह बब्बर खालसा से भी जुड़ा बताया जाता है.आपको बता दें कि इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं. सुखबीर सिंह पर ये हमला उस वक्त हुआ जब वह स्वर्ण मंदिर के बाहर ड्यूटी (उन्हें ड्यूटी देने की सजा मिली थी) दे रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नरेन सिंह,गुरदासपुर जिले के चौरा गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम चनन सिंह बताया जाता है.
आपको बता दें किपंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी. इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने. फिर लंगर घर में जाकर जूठे बर्तन धोने का आदेश दिया था. इस कजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा. साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति