अंतरिक्ष

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की 'मैडम माया', जुर्म की दुनिया के बड़े-बड़े काम करवाने में थी माहिर

Dec 2, 2024 IDOPRESS

जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सदस्य 'मैडम माया' को गिरफ्तार कर लिया है.

जयपुर:

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसने से जुड़ी खबर सामने आई है. इस गैंग की 'मैडम माया' सहित चार बदमाशों को जयपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लॉरेंस बिश्नोई ने मैडम माया को बेहद खास टास्क दे रखा था. मैडम माया जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों से संपर्क रखती थी. इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग का संदेश भी पहुंचाने का जिम्मा इसी के पास था. मैडम माया की गैंग में खूब चलती थी और हर कोई इसकी बात को मानता था.

क्या काम करती थी मैडम माया

मैडम माया ही ये तय करती थी कि गैंग के किस सदस्य की जमानत करवानी है और किस बदमाश को किस जेल से कहां ट्रांसफर करवाना है.कौन-सा वकील किस गैंग के किस सदस्य का केस लड़ेगा. इसकी जिम्मेदारी भी मैडम माया के पास थी.

जयपुर पुलिस के मुताबिक- मैडम माया 2 साल से इस गैंग के लिए काम कर रही थी.जेल में बंद लॉरेंस गैंग के बदमाशों की पूरी डिटेल मैडम माया के पास है.जेल में बंद बदमाशों का संदेश लोकल गैंग तक पहुंचाया करती थी.विदेश में बैठे कई बदमाशों के संपर्क में थी.

जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस के मुताबिक़ पकड़ी गई महिला बदमाश का असली नाम सीमा उर्फ रेणुहै. लेकिन गैंग में उसे मैडम माया के नाम से जाना जाता है.

मैडम माया के खिलाफ जयपुर सहित दिल्ली और हरियाणा में कई मामले दर्ज है. इस गैंग के अब तक सात बदमाश को पकड़ा जा चुका है. बदमाशों के पास सेहथियार बरमाद किए गए थे. इन लोगों की जयपुर में किसी व्यापारी पर फ़ायरिंग करने की थी योजना.

ये भी पढ़ें-मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज थामेंगे AAP का हाथ,दिल्‍ली से लड़ेंगे चुनाव

रिपोर्ट- सुशांत

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति