नई दिल्ली:
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टॉम होमैन को बॉर्डर जार यानी सीमा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. बता दें कि टॉम होमैन अमेरिकी आव्रजन एंव सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी के पूर्व कार्यकारी प्रमुख हैं. ट्रंप ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था,"मैं टॉम को लंबे वक्त से जानता हूं और सीमा को नियंत्रित रखने में उनसे बेहतर काम कोई भी नहीं कर सकता है. इसी तरह टॉम होमैन सभी अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने के प्रभारी होंगे."
ट्रंप की शून्य सहनशीलवा वाली इमीग्रेशन पॉलिसी का चेहरा थे टॉम
टॉम,ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी शून्य सहनशीलता वाली इमीग्रेशन पॉलिसी का सार्वजनिक चेहरा थे और सीमा अधिकारी थे. उन्होंने हिरासत और निर्वासन कार्यवाही के दौरान परिवार को साथ रखने की प्रथा को खत्म कर दिया था. इसकी वजह से कई प्रवासी बच्चों को उनके परिवार और उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया था और उन्हें इस वजह से बैकलैश का सामना करना पड़ा था.
अपने इंटरव्यू में टॉम ने कही ये बात
सीबीएस न्यूज को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में टॉम ने ट्रंप की अवैध प्रवासियों को बड़े पैमाने पर वापस भेजने की योजना पर इसी तरह के प्रभावों को कम करके आंका और कहा कि "परिवारों को एक साथ वापस भेजा जा सकता है." उन्होंने कहा,"यह पड़ोस में बड़े पैमाने पर सफाई करने जैसा नहीं है न ही ये शिविर बनाने जैसा है. मैंने सब पढ़ा है और यह बेकार की बातें हैं."
ट्रंप की बॉर्डर जार नीति
डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम ने अभी यह नहीं बताया है कि वो इस काम को कैसे पूरा करने की योजना बना रहे हैं. क्योंकि इसके लिए उन्हें कांग्रेस से धन और लौटने वाले प्रवासियों को स्वीकार करने के लिए देशों के सहयोग की जरूरत होगी. हालांकि,फिर भी सहयोगियों ने कहा कि ट्रंप,राष्ट्रपति जो बाइडेन की आव्रजन नीतियों को बदलने के लिए आगे बढ़ेंगे और कार्यकारी अधिकारियों की मदद से प्रवासियों के लिए शरण के आवेदन के रास्तों को कम करेंगे.
ट्रंप और रिपब्लिकन के जरिए ही सामने आई "Border Czar" की उपाधि
"बॉर्डर ज़ार" की उपाधि भी ट्रम्प और अन्य रिपब्लिकन द्वारा अभियान के दौरान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर व्यंग्यात्मक रूप से लागू किए जाने के बाद आई है. जिसमें कहा गया था कि वह अमेरिका से प्रवास के मूल कारणों को संबोधित करने वाले पोर्टफोलियो की देखरेख करने की अपनी कोशिशों में विफल रही हैं.