NDTV World Summit 2024 - The India Century में ब्रिटेन के पूर्व PM David Cameron ने भारत को मज़बूत आर्थिक वृद्धि का बेहतरीन उदाहरण करार दिया...
नई दिल्ली:
यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron) ने दुनियाभर में सामने आ रही चुनौतियों से निपटने में भारत के नज़रिये को अहम बताते हुए कहा है कि अधिकतर विवादों में भारत मध्यस्थता की स्थिति में हो सकता है. NDTV वर्ल्ड समिट के दौरान रूस औऱ यूक्रेन के बीच जारी जंग पर बात करते हुए डेविड कैमरन ने कहा कि युद्ध को रोकने के लिए भारत भरोसेमंद मध्यस्थ बन सकता है.
--- ये भी पढ़ें ---
* यह भारत की शताब्दी,क्योंकि हम युवा : अमिताभ कांत
* AI,टेक्नोलॉजी में लगातार बढ़ रही भारतीयों की अहमियत : जयशंकर
* मोदी 3.0 में अविश्वसनीय रफ़्तार से बढ़ रहा भारत : PM नरेंद्र मोदी
दो-दिवसीय NDTV World Summit 2024 - The India Century में ब्रिटेन के पूर्व PM ने भारत को मज़बूत आर्थिक वृद्धि तथा मज़बूत व विश्वसनीय लोकतंत्र का बेहतरीन उदाहरण भी करार दिया. डेविड कैमरन ने कहा,"जी-20 समूह,QUAD तथा जी-7 समूह में हिन्दुस्तान की भूमिका बेहद अहम है... और दुनिया को आर्थिक वृद्धि और लोकतांत्रिक मूल्यों की बहाली के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन से निपटने की खातिर ग्रीन ट्रांज़िशन की भी ज़रूरत है,और इन सभी मामलों में भारत बेहतरीन उदाहरण है... इनके अलावा,हमें अवैध प्रवासियों की समस्या से भी निपटना है..."
NDTV वर्ल्ड समिट के दौरान भारत के PM नरेंद्र मोदी द्वारा 'NDTV वर्ल्ड' चैनल को लॉन्च किए जाने के बाद डेविड कैमरन विश्व में भारत की विश्वसनीयता और प्रभाव पर बात कर रहे थे. उन्होंने यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की भी तारीफ़ की,और कहा,"अपने कार्यकाल के दौरान ऋषि सुनक ने भी अच्छा काम किया,और हमें रूस को बताना होगा कि युद्ध गलत है... हम सभी को एक साथ जुड़कर जंग को खत्म करने के मुद्दे पर बात करनी ही होगी..."
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति