घाटी में हमलों के पीछे बाबा हमास का रहा है बड़ा हाथ? सुरक्षा एजेंसियों ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में एक के बाद एक हुए हमलों के तार सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं.पिछले दिनों गांदरबल में ऐसे ही हुए एक हमले में सात लोगों मौत हो गई थी.इन हमलों के पीछे एक नए आतंकी संगठन तारिक लबैक या मुस्लिम का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक भाग है. आंतकियों के इस गुट को बाबा हमास नाम का एक आतंकी ही चला रहा है.
लश्कर की तरह ही का करता है टीएलएम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीएलएम लश्कर-ए-तयैबा की तरह ही बेहद खूनखार संगठन है. बताया जाता है कि उसके निशाने पर प्रमुख रूप से कश्मीर के युवा हैं. ये संगठन पहले युवाओं को पैसे देकर लालच देता है. और एक बार जब पैसे के लालच में जो युवा फंस जाते हैं उन्हें पहले पाकिस्तान लेकर जाकर ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें कश्मीर भेजा जाता है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति