पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट पर जताई चिंता
नई दिल्ली:
तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर जारी ताजा विवाद के बीच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रसाद में मिलावट को बेहद चिंताजनक बताया है. उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद हिंदुओं में प्रसाद को लेकर जो श्रद्धा होती है अब उसमें शंका उत्पन्न हो गई है. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने आगे कहा किपिछले तीन चार दिनों से एक बेहद चिंताजनक खबर आ रही है. मैं बनारस में रहते हुए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने नहीं जा सका. लेकिन मेरे कुछ साथी दर्शन करने गए थे. जब वो वहां से आए तो उन्होंने मुझे बाबा का प्रसाद दिया,वो प्रसाद जैसे ही मेरे हाथ में आया तो मुझे एकाएक तिरुपति मंदिर के प्रसाद वाली बात याद आ गई. ये मैं अकेला नहीं हूं. जिसकी प्रसाद में अटूट श्रद्धा हो. लेकिन मिलावट की जो बात सामने आई है वो हिंदू शास्त्रों में पाप की तरह ही है.
तिरुपति लड्डू विवाद पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी प्रतिक्रिया#TirupatiTemple | #Prasad | #RamnathKovind pic.twitter.com/gA8pBL8BJn
— NDTV India (@ndtvindia) September 21,2024
आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी के मिलावट की बात सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सीएम चंद्रबाबू नायडू से भी बात की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मामले में जो भी दोषी पाएं जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति