कोलकाता रेप मर्डर केस में आरोपी संजय रॉय का घर भवानीपुर इलाके में है. इस घर में उसकी बुर्जुग मां अकेली हैं. एनडीटीवी ने जब आरोपों पर उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि भगवान समझेगा. संजय ने गलत नहीं किया है. पिताजी की मौत के बाद वो मेरी देखभाल करता था,अब मैं क्या करूंगी. मुझे कुछ नहीं पता. उनका कहना है कि संजय कभी कभार आता था. चार शादी को लेकर मां का कहना है कि संजय ने एक ही शादी की थी,लेकिन उसकी पत्नी कैंसर से मर गई.उसके दुश्मन हैं,जिन्होंने मेरे लड़के की जिंदगी बर्बाद कर दी. वो घर से गया लेकिन कई दिन से आया नहीं. लोग चाहते हैं कि हम भूखे मरे. लोगों को देखने में अच्छा लगेगा.
बता दें कि संजय के घर के पास एनडीटीवी संवाददाता ने कई महिलाओं से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई कैमरे पर बात करने को तैयार नहीं हुआ,लेकिन उन्होंने बताया कि संजय गंदा आदमी है,महिलाओं पर बुरी नजर रखता था इसलिए उसे देखते ही हम गेट बंद कर लेते थे. संजय की 4 बहनें हैं. उसकी बड़ी बहन उसी के पड़ोस में रहती है. बहन का कहना है कि उसने लव मैरिज की थी. इस बात से उसका परिवार सालों से नाराज है,इसलिए वो न तो संजय से बात करती है और न ही अपने परिवार से. उसका कहना है कि अगर संजय ने ऐसा किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति