Zomato Stock Price Today: जोमैटो का शेयर हल्की गिरावट के साथ 259.58 रुपये पर शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर रहा था
नई दिल्ली:
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) में मंगलवार को 21 करोड़ शेयरों (2.4 प्रतिशत इक्विटी) का सौदा हुआ. इसकी वैल्यू करीब 5,438.5 करोड़ रुपये थी. यह ब्लॉक डील (Zomato Block Deal) एंटफिन सिंगापुर की ओर से 258 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किए जाने की संभावना है. इस डील के बाद जोमैटो का शेयर हल्की गिरावट के साथ 259.58 रुपये पर शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर रहा था.
एंटफिन सिंगापुर के पास जोमैटो में 4.24 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. इसकी वैल्यू करीब 10,000 करोड़ रुपये की थी.
ब्लिंकिट की योजना मार्च 2025 तक 1,000 स्टोर्स खोलने की है. 2026 के अंत तक मुनाफे में रहते हुए 2,000 स्टोर्स खोलने की है. इसमें से ज्यादातर स्टोर्स टॉप 10 शहरों में खोले जाएंगे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति