अंतरिक्ष

बस ड्राइवर की गर्दन कटकर अलग! हरियाणा में ऐसा खौफनाक हादसा कि कांप गया हर कोई

Aug 18, 2024 IDOPRESS

हादसे में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. (File Photo)

जींद:

हरियाणा के जींद जिले में शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर बस और ट्रक की टक्कर में बस चालक की मौत हो गई और 27 यात्री घायल हो गए. येटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और बस चालक कीगर्दन धड़ से अलग हो गई. ये हादसा रात के समय हुआ,जिसके कारण बस में सवारियां सो रही थी. हादसे के बाद बस में एकदम से चीख पुकार मच गई.जानकारी के अनुसारट्रक के पिछले हिस्से में घुसने से बस चालक की गर्दन धड़ से अलग हो गई और मौके पर ही मौत हो गई. चालक के शव को बस से निकालने में भी काफी दिक्कत हुई. जेबीसी की मदद से चालक का शव निकाला गया. बस चालक राजस्थान का रहने वाला था.

बस शुक्रवार रात जयपुर से चली थी,जो किलुधियाना जा रही थीहादसे में 17 लोगों को गंभीर चोटें आई हैंपुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

कैसे हुआ ये हादसा

येदुर्घटना जुलाना थानाक्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास हुई है. कहा जा रहा है कि ट्रक चालक ने अचानक से कट मारते हुए स्पीड कम कर दी. जिसके कारण बस ट्रक में जा घुसी. मौके पर मौजूद लोगों ने सवारियों की मदद की और उन्हें बस से निकाला और इस हादसे की सूचान पुलिस को दी.

सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ​भिजवाया और मृतक चालक को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ​भिजवाया. अधिकारियों ने बताया कि सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को थानाक्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया गया उन्होंने बताया कि बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी. बस शुक्रवार रात को लगभग साढ़े नौ बजे जयपुर से चली थी और किलाजफरगढ़ गांव के नजदीक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. बस में सवार 27 यात्री घायल हो गये,जिनमें आठ महिलाएं शामिल हैं. 17 घायलों को रोहतक पीजीआई स्थानांतरित किया गया है.

जुलाना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किलाजफरगढ़ गांव के पास एक बस और ट्रक की टक्कर हुई है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-दिल्ली सहित आज देश में कहां-कहां होगी बरसात? घूमने जाने का प्लान है तो जरूर जान लें

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति