इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है.
गोपालगंज:
बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और पुलिस ने भारी मात्रा में कैलिफोर्नियम (Californium) बरामद किया है. जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस को 50 ग्राम कैलिफोर्नियम मिला है. इस रेडियोएक्टिव एलिमेंट का भारत में मूल्य 17 करोड़ प्रति ग्राम है. इस हिसाब से बरामद की गईकैलिफोर्नियम की कीमत850 करोड़ रुपये के करीब है.विशेष कार्य बल (एसटीएफ),विशेष ऑपरेशन समूह और कुचायकोट थाना ने सयुक्त अभियान के तहत 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया और इस बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ की तस्करी करते हुए तीन तस्करों को पकड़ा.
ये भी पढ़ें- Tips to Become Rich: अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं,बस जान लें क-ख-ब का ये फॉर्मूला
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति