नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. बजट पेश करते हुएकेंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट का फोकस चार जातियों पर है जो कि गरीब,महिला,युवा और किसान है. जबकि बजट का थीम - रोजगार,स्किलिंग,माइक्रो,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) मिडल क्लास है. बजट पेश करते हुएनिर्मला सीतारमण नेघरेलू संस्थानों में 10 लाख तक केशिक्षा ऋण की घोषण की.
केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव है ।
घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे। pic.twitter.com/0wPxcmqrvf
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 23,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति