सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए पीएम
नई दिल्ली:
ब्रिटेन के चुनाव में इस बार ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी की ऐतिहासिक हार हुई है. वहीं लेबर पार्टी ने 14 साल बाद सत्ता में जोरदार वापसी की है. लेबर पार्टी को ये बड़ी जीतकीर स्टार्मर की अगुवाई में मिली है. सर कीर स्टार्मर ही ब्रिटेन के नए पीएम बनने जा रहे हैं.ब्रिटेन में 650 सीटों में से सरकार बनाने के लिए 326 सीटों का आंकड़ा पार करना होता है. लेकिन लेबर पार्टी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई है. इस बार लेबर पार्टी ने 400 से ज्यादा सीट हासिल कर चुकी है.
BBC के मुताबिक,लेबर पार्टी को लीड करने वाले सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वहीं कंजर्वेटिव पार्टी के ऋषि सुनक ने हार स्वीकार कर पार्टी से माफी मांगी है,साथ ही उन्होंने स्टार्मर को भी फोन कर जीत की बधाई दी. आपको बता दें कि ओपिनियन और एग्जिट पोल,में लेबर पार्टी की ऐतिहासिक जीत का अनुमान जताया गया था,जो एकदम सही साबित हुई है. लेबर पार्टी की जीत के साथ ही ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के 14 साल का शासन खत्म हो गया है.
मई 2020 में सर कीर के लेबर नेता के रूप में चुने जाने पर मेल ऑन संडे ने रिपोर्ट किया कि उनके पास सरे में £10 मिलियन तक की 7 एकड़ ज़मीन है. अख़बार ने कहा कि सर कीर ने 1996 में सरे के घर के बगल में ग्रीन बेल्ट पर संपत्ति खरीदी थी,जहां वे बड़े हुए थे.लेबर नेता और उनकी पत्नी विक्टोरिया के पास उत्तरी लंदन में एक घर है जिसे उन्होंने £600,000 में खरीदा था और अब इसकी कीमत £1 मिलियन से अधिक बताई जाती है.प्रोलिफिक लंदन के अनुसार,सर कीर की कुल संपत्ति लगभग 7.7 मिलियन पाउंड है.
ब्रिटेन में 2 सितंबर,1962 को जन्मे स्टार्मर पेशे से वकील हैं. लेबर पार्टी के मुताबिक उनका पूरा पेशेवर जीवन जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने के लिए रहा है. वह ब्रिटेन की संसद में साल 2020 से प्रतिपक्ष और लेबर पार्टी के नेता हैं. वह 2015 से 2024 के लिए होलबोर्न और सैंट पैनक्रास से सांसद भी चुने गए हैं. स्टार्मर 2008 से 2013 तक सरकारी अभियोजन के निदेशक भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें :ब्रिटेन में बदल गई सरकारः जानें कौन हैं स्टार्मर,जिनकी पार्टी कर रही 400 पार,बनेंगे अगले प्रधानमंत्री
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति