GST collection in June 2024: चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-जून) में अब तक ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स कलेक्शन 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा.
नई दिल्ली:
ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन (GST collection) जून में आठ प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि सरकार ने हालांकि मासिक जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े (Gst collection Data) आधिकारिक रूप से देना रोक दिया है.
सूत्रों ने कहा कि चालू वित्त वर्ष (अप्रैल-जून) में अब तक ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (Goods and Services Tax) कलेक्शन 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा.
जून में कलेक्शन मई 2024 के 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. यह जून 2023 के 1.61 लाख करोड़ रुपये के कलेक्शन से आठ प्रतिशत अधिक है.इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी आईजीएसटी (IGST) का निपटान सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स यानी सीजीएसटी (CGST) के मद में 39,586 करोड़ रुपये का और स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी एसजीएसटी(SGST) के मद में 33,548 करोड़ रुपये का किया गया.
बता दें कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स के 7 वर्ष पूरे हो गए हैं. मोदी 1.0 सरकार द्वारा 1 जुलाई 2017 को इसे लागू किया गया था. जीएसटी के अंदर 17 स्थानीय कर और शुल्क शामिल किए गए थे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति