नई दिल्ली:
इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र ने दिल्ली में शनिवार को देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2024 का आयोजन किया. इस समारोह में 12 श्रेणियों में 12 पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित किया गया.
श्रेष्ठा वर्मा (एसोसिएट एडिटर,TICE) को उत्कृष्ट युवा पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार; दीप्ति मिश्रा (चीफ सब एडिटर,जागरण न्यू मीडिया) को उत्कृष्ट स्त्री सरोकार / महिला संवेदना पत्रकारिता देवऋषि नारद सम्मान; विकास कौशिक (एसोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर,एबीपी न्यूज) को उत्कृष्ट ग्रामीण / पर्यावरण पत्रकारिता देवऋषि नारद सम्मान; धर्मेन्द्र सिंह (डिप्टी न्यूज एडिटर,दैनिक जागरण) को उत्कृष्ट न्यूज रूम सहयोग देवऋषि नारद सम्मान; मनीष चौहान (सीनियर डिप्टी एडिटर,पांचजन्य) को उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार देवऋषि नारद सम्मान; हरीश चंद्र बर्णवाल (वाइस प्रेसिडेंट,ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन) को उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब) देवऋषि नारद सम्मान; गौरव मिश्रा (विशेष संवाददाता,भारत 24) को उत्कृष्ट साहसिक पत्रकार देवऋषि नारद सम्मान; संजय कुमार (सीनियर कैमरामैन,न्यूज नेशन) को उत्कृष्ट छायाकार (फोटो /वीडियो) देवऋषि नारद सम्मान; नेमिष हेमंत (डिप्टी चीफ रिपोर्टर,दैनिक जागरण) को उत्कृष्ट पत्रकार प्रिंट देवऋषि नारद सम्मान; दिनेश गौतम (कंसल्टिंग एडिटर) टाइम्स नाउ नवभारत को उत्कृष्ट पत्रकार टीवी देवऋषि नारद सम्मान तथा अनीता चौधरी (राजनीतिक संपादक,स्वदेश) को उत्कृष्ट स्तम्भकार देवऋषि नारद सम्मान से सम्मानित किया गया.
रीमा परासर,सीनियर कंसल्टिंग एडिटर,डीडी न्यूज़ को उत्कृष्ट पत्रकार देवऋषि नारद सम्मान से सम्मानित किया गया. देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2024 के लिए इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 12 श्रेणियों में प्रविष्टियां मंगवाई गई थीं. निर्णायक मंडल (जूरी) में राज किशोर (एडिटर इन चीफ,बुलंद भारत टीवी); प्रिया कुमार (महानिदेशक,डीडी न्यूज़); प्रफुल्ल केतकर (संपादक,ऑर्गनाइजर); हितेश शंकर (संपादक,पांचजन्य); अनंत विजय (एसोसिएट एडिटर,दैनिक जागरण) एवं हर्ष वर्धन त्रिपाठी (स्तंभकार एवं पैनलिस्ट) शामिल थे.
समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर मुख्य वक्ता तथा एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति