राष्ट्रपति मुर्मू ने संसद में दिए अभिभाषण में युवाओं का किया जिक्र
नई दिल्ली:
संसद में गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'मोदी 3.0' का विजन रखते हुए अपने अभिभाषण में पेपर लीक मामले का भी जिक्र किया. जैसी ही उन्होंने पेपर लीक पर सरकार की कार्रवाई के बारे में बोलन शुरू किया,कुछ विपक्षी सांसदों ने शोर-शराबा किया. इस पर राष्ट्रपति विपक्षी सांसदों को 'सुनिए सुनिए..' कहते हुए शांत रहने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त उपाय कर रही है. इस पर पिछले दिनों कानून भी आ चुका है. पीएम मोदी इस दौरान समर्थन में खूब मेज थपथपताते दिखे.
राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने अभिभाषण में आगे कहा सरकार का प्रयास है कि देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित अवसर मिले.सुनिए सुनिए... सरकारी भर्ती हो या परीक्षाएं,किसी भी कारण से इनमें रुकावट आए,यह उचित नहीं है. इसमें शुचिता और पारदर्शिता जरूरी है.
उन्होंने कहा कि हाल में कुछ परीक्षाओं में हुई पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.इससे पहले भी हमने देखा है कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं देखी हैं. हमें इस मुद्दे पर दलीय राजनीति से ऊपर उठने की जरूरत है.
उन्होंने विपक्षी दलों को संदेश देते हुए कहा कि इस पर राजनीति के के बदले ठोस उपाय किए करने की जरूरत है.संसद में भी परीक्षा में में होने वाली गड़बड़ियों के विरुद्ध एक सख्त कानून बनाया है.सरकार परीक्षा प्रक्रिया उसके काम करने के तरीकों सुधार करने की दिशा में काम कर रही है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति