नई दिल्ली:
Share Market Today:आज यानी 19 जून को भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचा है. सेंसेक्स 242.08 अंक (0.31%) की तेजी के साथ 77,543.22 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 71.95 अंक (0.31%) की बढ़त के साथ 23,629.85 पर खुला.
प्री-ओपनिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 280 अंक की बढ़त के साथ 77,581 के लेवल पर जा पहुंचा,जो कि इसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है. वहीं,निफ्टी ने भी 73 अंक की बढ़त के साथ 23,630 का ऑल टाइम हाई बनाया.
हालांकि,शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया है. सेंसेक्स 9:33 बजे 147.78 अंक (0.19%) की तेजी के साथ 77,448.92 पर और निफ्टी 14.10 अंक (0.060%) की बढ़त के साथ 23,572.00 पर कारोबार कर रहा है.
बीते दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 77,366 और 23,579 का ऑल-टाइम हाई बनाया था. सेंसेक्स 308 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 77,301 और निफ्टी 92 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 23,557 अंक पर बंद हुआ था.
बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद घरेलू बाजार लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति