Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स की तेज रफ्तार ने मार्केट में अदाणी ग्रुप के प्रति पॉजिटिव सेंटिमेंट को और मजबूत किया.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार,8 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखने को मिली और इस रफ्तार का असर अदाणी ग्रुप के शेयरों पर भी साफ नजर आ रहा है. ग्रुप की ज्यादातर लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.Adani Enterprises,Adani Green,Adani Total Gas और Adani Energy जैसे स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही,जिससे निवेशकों के बीच एक बार फिर पॉजिटिव सेंटिमेंट बना.
इस टर्मिनल की शुरुआत से कंपनी की रीजनल मौजूदगी और ट्रांसशिपमेंट क्षमता में इजाफा होने की उम्मीद है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि Adani Ports का शेयर यहां से लगभग 39% तक ऊपर जा सकता है.
#AdaniGroup के शेयरों में तेजी
Live पढ़ें: https://t.co/qm07nabGxa pic.twitter.com/NXl4yyquEK
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) April 8,2025
वहीं एसीसी का शेयर(ACC Share Price) 1.67% की बढ़त के साथ 1,961.35 रुपये पर पहुंचा और अदाणी पावर का शेयर (Adani Power Share Price) 1.23% ऊपर 516.20 रुपये पर पहुंच गया.
शेयर बाजार की रिकवरी के साथ अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स की यह रफ्तार आने वाले कारोबारी सेशन के लिए भी उम्मीदें जगा रही है.
ये भी पढ़ें-Stock Market Today: टैरिफ टेंशन के बीच भारतीय बाजार ने दिखाई ताकत,सेंसेक्स में 1200 अंकों का जोरदार उछाल
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति