Stock Market News Updates: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है और पूरी दुनिया के निवेशकों की नजरें इस बैठक के फैसलों पर टिकी हुई हैं.
नई दिल्ली:
Stock Market Opening on March 18:भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार,18 मार्च को शानदार तेजी का रुख देखने को मिला. प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार में तेजी नजर आई और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार करते दिखे. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 438.70 एंक की तेजी के साथ 74,608.66 पर खुला,जो 0.59% की बढ़त को दर्शाता है. वहीं,निफ्टी भी अच्छी शुरुआत के साथ 22,662.25 पर खुला,जो 153.50 अंक ( 0.68%) की तेजी को दिखाता है.
वहीं,सुबह 9:43 बजे सेंसेक्स 625.62 अंक (0.84%) की जोरदार तेजी के साथ 74,795.58 पर और निफ्टी 188.95 अंक (0.84%) की बढ़त के साथ 22,697.70 के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. इस बढ़त के पीछे ग्लोबल मार्केट में आई मजबूती के साथ कई घरेलू वजह भी हैं,जिनमें निवेशकों का पॉजिटिव सेंटीमेंट भी देखा गया है.
बीते दिन भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार खत्म किया. सेंसेक्स 341.04 अंकों की बढ़त के साथ 74,169.95 पर बंद हुआ. इसी तरह,निफ्टी ने भी 111.50 अंकों की बढ़त हासिल की और 22,508.75 के स्तर पर बंद हुआ.
इस बैठक में ब्याज दरों पर क्या फैसला लिया जाएगा,इसका ऐलान कल किया जाएगा.अगर फेडरल रिजर्व नरम रुख अपनाता है और ब्याज दरों में कटौती के संकेत देता है,तो इससे वैश्विक बाजारों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति