ZelenskyTrump Clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को लेकर एक हैरान करने वाली बात सामने आई है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार,दक्षिण कैरोलिना के रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने यूक्रेनी नेता को ट्रंप से उनकी मुलाकात से पहले साफ तौर पर कहा था कि किसी भी तीखी बहस में उलझने से बचने की सलाह दी थी. ग्राहम ने एक साक्षात्कार में टाइम्स को बताया,"मैंने कहा था,ट्रंप से सुरक्षा समझौतों के बारे में बहस में न पड़ें."
अब जेलेंस्की यूरोप के भरोसे पर हैं. यूरोपीय संघ अब तक तो पूरी तरह जेलेंस्की के पक्ष में नजर आ रहा है,लेकिन वो कब तक और कितना जेलेंस्की की मदद कर पाएगा,ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल,ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली मदद रोक कर इजरायल को दे दी है. ट्रंप का फोकस फिलहाल ईरान पर नजर आ रहा है. ऐसे में रूस सहित मध्य पूर्वी देशों का सहयोग उन्हें मिल सकता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रंप और जेलेंस्की ने बहस के बाद क्या कहा? इटली,ब्रिटेन,फ्रांस,जर्मनी सहित कौन देश किसके साथ
मुझे डिक्टेट मत करो... ट्रंप और जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में 'तू-तू,मैं-मैं' का पूरा किस्सा पढ़िए
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति