अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (Adani Electricity Mumbai Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर कंदर्प पटेल ने कहा कि तीनों प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर रहना कंपनी के लिए गर्व की बात है.
नई दिल्ली:
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर ऊर्जा मंत्रालय की तीन नेशनल रैंकिंग (National Ranking) में टॉप पोजिशन हासिल की है. कंपनी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी.
अब पहली बार जारी की गई डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी रैंकिंग रिपोर्ट (Distribution Utility Ranking Report) में भी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को भारत की नंबर वन शहरी और समग्र यूटिलिटी का दर्जा मिला है.
इस रिपोर्ट का मकसद बिजली कंपनियों में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है,जिससे भारत अपने सस्टेनेबल एनर्जी गोल्स (Sustainable Energy Goals) की ओर तेजी से बढ़ सके.
उन्होंने कहा,"हम स्मार्ट,क्लीन और ज्यादा भरोसेमंद बिजली सेवाएं देने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं,जिससे सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके."
इंटीग्रेटेड रेटिंग एक्सरसाइज में अदाणी इलेक्ट्रिसिटी ने बेहतरीन फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Financial Management),मजबूत डेट सर्विस कवरेज (Debt Service Coverage) और ऑपरेशनल एफिशिएंसी (Operational Efficiency) का प्रदर्शन किया है. इस वजह से यह वित्तीय रूप से भारत की सबसे मजबूत बिजली कंपनी बन गई है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति