सॉफ़्टवेयर

हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी अपने ही जाल में फंसी, क्या जांच के डर से बंद की अपनी दुकान

Jan 16, 2025 IDOPRESS

Hindenburg Research Company Shutting Down: हिंडनबर्ग पर जांच का शिकंजा कस चुका है.

Hindenburg Research Company Going To Shut Down: अमेरिकी इंवेस्टमेंट रिसर्च फर्म और शॉर्ट सेलिंग ग्रुप हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद होने जा रही है. कंपनी के फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसका एलान किया है. हिंडनबर्ग रिसर्च का ये एलान ऐसे वक्त में आया है,जब अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन का 4 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने ही वाले हैं. आपको बता दें कि हाल ही में हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी के एक सदस्य और रिपब्लिकन सांसद ने न्याय विभाग से हिंडनबर्ग को लेकर जांच की मांग की थी.

हिंडनबर्ग जांच के घेरे में

न्याय विभाग और US SEC द्वारा जांचउल्लंघनों के लिए भारतीय नियामक SEBI द्वारा जांच और कारण बताओ नोटिसऑफशोर और ओडीआई रूट से भारतीय सिक्यूरिटीज पर शॉर्ट्स बनाएकई नियामकों ने हिंडनबर्ग पर चारों ओर से शिकंजा कसाहिंडनबर्ग ने अभी तक SEBI के नोटिस का जवाब नहीं दिया

बंद होगी हिंडनबर्ग रिसर्च

2017: A RESEARCH & INVESTMENT FIRM हिंडनबर्ग की स्थापना2020: वाहन स्टार्टअप निकोला कॉर्पोरेशन पर पहली रिपोर्टकंपनियों के खिलाफ करीब एक दर्जन रिपोर्टरिपोर्ट्स हेज फंडों और निवेशकों को बेची गईंशॉर्ट्स से लाभ पाने के लिए सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट जारी

बीजेपी प्रवक्ता ने उठाए सवाल

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी के बंद होने की खबरों पर कहा,''खबर ये आई है कि हिंडनबर्ग ने अपनी दुकान बंद कर ली है. एक बात तो स्पष्ट है कि हिंडनबर्ग एक टारगेट सुपारी लेकर भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की मंशा से और निजी मुनाफा कमाने की मंशा से काम कर रहा था."

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा,"हिंडनबर्ग की बातों को किस प्रकार से अपनाने का काम कुछ राजनीतिक दल और उनके इकोसिस्टम ने किया,ये भी एक सवाल है. हिंडनबर्ग पर अमेरिका में भी जांच जारी है."

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा,"हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई और उनकी रिपोर्ट को दरकिनार तो किया ही,साथ ही ये भी कहा कि इनकी एक्टिविटी पर जांच होनी चाहिए. कारण ये है कि भारत के निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने बर्बाद की है. हालांकि,यहां पर कुछ राजनीतिक दल,खासकर राहुल गांधी एक पार्टी और एक व्यक्ति के विरोध में उतरते-उतरते भारत की इकोनॉमी और भारत के स्टेट के खिलाफ उतर गए और अपने निवेशी पार्टनर हिंडनबर्ग का सहारा लेते हुए झूठे और अनर्गल आरोप लगाते हुए भारत की अर्थव्यवस्था को इकोनॉमिक एनार्की की तरफ ले जानी की कोशिश कर रहे हैं.''

वरिष्ठ वकील जय अनंत देहाद्राई ने एक्स पर उठाए सवाल

With Hindenburg shutting down mere days before Trump takes office,the message couldn't be clearer: the attacks on Prime Minister Modi @narendramodi,the Adani Group @gautam_adani,and India's stock market regulator @SEBI_India were not just about profit—they were part of a…

— Jai Anant Dehadrai (@jai_a_dehadrai) January 16,2025ट्रंप के पद संभालने से ठीक पहले हिंडनबर्ग के बंद होने से संदेश स्पष्टपीएम मोदी,अदाणी ग्रुप,SEBI पर हमले केवल लाभ के लिए नहीं थेये भारत में अस्थिरता पैदा करने की साजिश थीपूरी तरह से बेनकाब हो चुका नैट एंडरसन अब पीछे हट रहा हैभारत में वे कुटिल कठपुतलियां कौन थीं,जिन्होंने साजिश रची?बड़ा सवाल अब ये है कि इनके पीछे कौन था,जो ये साजिश रच रहा था

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति