सॉफ़्टवेयर

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने अदाणी पोर्ट्स डील का किया समर्थन, Adani Group के रेवेन्यू को लेकर जताया भरोसा

Dec 18, 2024 IDOPRESS

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने बताया कि श्रीलंका में Adani Group का बड़ा निवेश है.

नई दिल्ली:

भारत दौरे पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) ने एक इंटरव्यू में अदाणी समूह (Adani Group) को लेकर अहम बयान दिया है. दिसानायके ने साफ किया है कि उन्हें श्रीलंका में अदाणी समूह के काम से कोई परेशानी नहीं है.

ET को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दिसानायके ने कहा कि उन्हें अदाणी समूह के अन्य देशों के साथ कारोबार से कोई सरोकार नहीं है बल्कि उनका मतलब केवल श्रीलंका में अदाणी समूह के कारोबार से है.

श्रीलंका में अदाणी समूह का बड़ा निवेश

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि हम दूसरे देश के चश्में से चीजों को नहीं देखते हैं. उन्होंने बताया कि श्रीलंका में अदाणी समूह का बड़ा निवेश है. हमारी सरकार ज्यादा भारतीय निवेश के पक्ष में है. इसके लिए हमारी सरकार रास्ते बना रही है. हमें सिर्फ हमारे यहां निवेश और विकास की चिंता है.

दिसानायके ने इंटरव्यू में कहा,"हमें इस बात पर कोई चिंता नहीं है कि वे दूसरे देशों के साथ कैसे काम करते हैं. हमारे लिए जरूरी यह है कि वे हमारे साथ कैसे काम करते हैं." "हम मूल रूप से अपने निवेश,अपने विकास के बारे में चिंतित हैं. हम देखेंगे कि उन्होंने हमारे देश में कैसे काम किया है. अगर उन्होंने उस तरीके से काम किया है जो हमारे अनुकूल है,हमारी पहल के अनुरूप है,तो हमें अदाणी समूह के साथ काम करने में कोई आपत्ति नहीं है. "

अदाणी पोर्ट्स श्रीलंका में कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्रोजेक्टकरेगीफाइनेंस

हाल ही में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन ने यह संकेत दिया कि श्रीलंका में कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्रोजेक्ट को अपने पैसों से फाइनेंस करेगी और अमेरिकी फंडिंग नहीं लेगी. इसके साथ ही कंपनी ने कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल प्रोजेक्ट को फाइनेंस करने के लिए DFC को दिया गया अनुरोध वापस ले लिया.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कोलंबो परियोजना अच्छी तरह से प्रगति कर रही है और अगले साल की शुरुआत में चालू होने की राह पर है. इसमें कहा गया है,'प्रोजेक्ट को कंपनी के आंतरिक संसाधनों और कैपिटल मैनेजमेंट प्लान के जरिए फाइनेंस किया जाएगा. हमने DFC से फाइनेंस के लिए अपना अनुरोध वापस ले लिया है'.

डिसनायके को अदाणी ग्रुप केरेवेन्यू पर भरोसा

पिछले साल,अदाणी ग्रुप को कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल के लिए US इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (DFC) से 553 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली थी. इस फैसले पर डिसनायके ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,"मुझे पता चला है कि उन्होंने इसे छोड़ दिया है,लेकिन ऐसा लगता है कि उनके पास इसके लिए रेवेन्यू या इनकम के अपने स्रोत हैं."

अदाणी समूह के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए दिसानायके ने कहा कि वे कोलंबो बंदरगाह के पश्चिमी टर्मिनल को पूरा कर रहे हैं. वे ऊर्जा क्षेत्र में निवेश पर भी विचार कर रहे हैं. इसके अलावा वह बहुत सारे निवेशों पर विचार कर रहे हैं.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति