सॉफ़्टवेयर

भारत के लिए बाइडेन प्रशासन का बड़ा फैसला, 1.17 अरब डॉलर के MH-60R हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट बेचने को दी मंजूरी

Dec 4, 2024 IDOPRESS

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी.

वॉशिंगटन:

अमेरिका में जो बाइडेन प्रशासन (Joe Biden Administration) ने 1.17 अरब डॉलर की अनुमानित लागत पर MH-60R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर इक्यूपमेंट समेत संबंधित उपकरणों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने कांग्रेस (US Parliament)को इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि प्रस्तावित बिक्री से भारत की एंटी-सबमरीन वॉरफेयर क्षमताएं अपग्रेड होंगी. इससे भविष्य के खतरों से निपटने में मदद मिलेगी.

बाइडेन प्रशासन का कार्यकाल खत्म होने से कुछ हफ्ते पहले भारत को प्रमुख रक्षा उपकरणों की बिक्री की मंजूरी का यह फैसला लिया गया है. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. अधिसूचना के मुताबिक,भारत ने 30 मल्टीफंक्शनल इंफार्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम-ज्वॉइंट टैक्टिकल रेडियो सिस्टम (MIDS-JDRS) खरीदने का अनुरोध किया है.

रूस से समझौते को तैयार हुआ यूक्रेन,सिर्फ अपने कब्जे वाले इलाके पर चाहता है नाटो 'कवच'

मल्टीफंक्शनल इंफार्मेशन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में हाइटेक डेटा ट्रांसफर,आउटर फ्यूल टैंक,AN/AAS 44C(V)फॉरवर्ड लुकिंग इंफ्रारेड(FLIR)सिस्टम,एक ऑपरेटर मशीन इंटरफ़ेस असिस्टेंट,स्पेयर कंटेनर,फेसिलिटी स्टडीज,डिज़ाइन,कंस्ट्रक्शन और सपोर्ट,सपोर्ट टेस्ट इक्यूपमेंट,युद्ध सामग्री और इंटिग्रेशन शामिल है.

बाइडेन प्रशासन ने भारत को प्रमुख रक्षा उपकरणों की बिक्री की मंजूरी अपने 4 साल के कार्यकाल के पूरा होने से कुछ सप्ताह पहले दी है. इस बिक्री में मुख्य रूप से कॉन्ट्रैक्ट ‘लॉकहीड मार्टिन रोटरी और मिशन सिस्टम' के साथ होगा.

इसमें कहा गया है कि इसके कार्यान्वयन के वास्ते तकनीकी सहायता और प्रबंधन निरीक्षण के लिए अस्थायी आधार पर अमेरिका की सरकार 20 या कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कंपनियों के 25 प्रतिनिधियों की भारत की यात्रा की जरूरत होगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिया यू-टर्न,अपने बेटे हंटर को दी बिना शर्त माफी

कोर्ट को ठेंगा दिखा बेटे को दे दी माफी,बाइडेन ने दिखा दी अमेरिकी जस्टिस सिस्टम की झांकी


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति