(फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किए गए वकील फैजान खान ने पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बांद्रा पुलिस की जांच में सामने आया है कि रायपुर से गिरफ्तार आरोपी और वकील फैजान खान ने एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां निकाली थीं.
शाहरुख के बेटे की निकाली थी जानकारी
आरोपी ने शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करके कई जानकारियां इकठ्ठा की थी. फ़ैज़ान ख़ान ने सभी जानकारी निकालने के लिए अपन दूसरे मोबाइल का इस्तमाल किया था. बांद्रा पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी के मोबाइल से शाहरुख की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करने की एक लम्बी हिस्ट्री भी मिली है. हालांकि,फैजान ने यह जानकारी इकठ्ठा क्यों की थी,इसका संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.
बांद्रा पुलिस सूत्रों ने किए कई खुलासे
बांद्रा पुलिस सूत्रों के मुताबिक फैजान ने जस्ट डायल पर बांद्रा पुलिस स्टेशन से बांद्रा पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर लिया था और इसके बाद उसने धमकी भरा कॉल भी किया था. बांद्रा पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि शाहरुख को धमकी देने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी ने किया था,वो एक हफ्ते पहले यानि 30 अक्टूबर को ख़रीदा गया था.
जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी
आरोपी फैजान ने खुद यह मोबाइल खरीदा था और उसमें अपना पुराना सिम कार्ड लगाकर इस्तेमाल कर रहा था. उसने 2 नवंबर को मोबाइल के चोरी होने की शिकायत तो दर्ज करा दी लेकिन मोबाइल नंबर को बंद नहीं करवाया था. मामले में पुलिस को शक है कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल को फैजान ने ही कहीं छुपाया है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने धमकी देने से पहले ही प्लान तैयार किया था और उसी के तहत उसने अंजाम दिया. पुलिस की जांच में आरोपी वकील सहयोग नहीं कर रहा है और अपने जवाब बदल रहा है.