एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान लेट
नई दिल्ली:
थाइलैंड के फुकेत (Phuket) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) प्लेन के यात्रियों ने 80 घंटे से वहां फंसे होने का दावा किया है. यात्रियों का कहना है कि एयरलाइंस ने यात्रियों की जान जोखिम में डाली है. मामला 16 नवंबर की रात का है,जब एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (I377,I-bus 320) फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था. लेकिन तकनीकी खराबी के चलते उड़ान को 6 घंटे लेट कर दिया गया. इस दौरान बिना किसी सुविधा के यात्रियों को एयरपोर्ट पर बिठाए रखा. फिर यात्रियों को हवाई जहाज में बिठा दिया गया,लेकिन 1 घंटे बाद ही उड़ान रद्द कर उन्हें उतार दिया गया. इस दौरान सभी यात्री बहुत परेशान होते रहे,जिसमें कई बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे.
इसके बाद अगले दिन (24 घंटे बाद) फिर उड़ान के लिए प्लेन को तैयार किया गया. उसी विमान में यात्रियों को सवार कर टेकऑफ करा दिया गया. लेकिन उड़ान के 2.24 घंटे बाद तकनीकी खराबी की वजह से वापस फुकेत में उतारा गया. 80 घंटे से यात्री अभी भी फुकेत में फंसे हैं. हालांकि,अभी तक एयर इंडिया का इस मामले को लेकर कोई जवाब नहीं आया है.
सोशल मीडिया पर यात्रियों की ओर से किए गए पोस्ट के अनुसार,एयर इंडिया की नई दिल्ली जाने वाली उड़ान के 100 से अधिक यात्री तकनीकी खराबी के कारण 80 घंटे से अधिक समय से थाईलैंड के फुकेत में फंसे हुए हैं. एनडीटीवी ने प्रतिक्रिया के लिए एयरलाइन से संपर्क किया है,लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है.
विमान बिल्कुल ठीक,लेकिन...
ऐसा बताया जाता है कि जो विमान खराब हुआ था,उसी विमान को उड़ाया गया और बोला गया कि विमान बिल्कुल ठीक है. उड़ान के 2 घंटे 24 मिनट बाद तकनीकी खराब की वजह से फुकेत में ही वापस विमान को उतार दिया गया. 80 घंटे से यात्री अभी भी फुकेत (थाईलैंड) में ही अटके हैं.
एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों ने क्या कहा?
एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंवर को फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन की वजह से उड़ाया नहीं गया था. 17 नवंबर को जब विमान को उड़ाया गया तो उसमें टेक्निकल इश्यू आ गया,जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान ठीक नहीं हो पाया,इसके कारण दिक्कत हुई
कंपनी के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्री को स्टे का इंतजाम किया गया और सबको क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि कई यात्रियों को भेज दिया गया है. 35-40 यात्री हैं,जो अभी फुकेत में हैं,उन्हें आज शाम की फ्लाइट से रवाना किया जाएगा.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति