सॉफ़्टवेयर

Jharkhand Second Phase Voting Live: झारखंड में अंतिम चरण की वोटिंग जारी, कल्पना सोरेन बोलीं- मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त

Nov 20, 2024 IDOPRESS

Jharjhand Election Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम फेज की वोटिंग.

रांची:

झारखंड में बुधवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान (Jharkhand Assembly Election 2024 Second Phase Voting) है. कुल 81 विधानसभा सीटों में से आज 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है,जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता और बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी समेत 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है. झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी. राज्य में एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए है तो वहीं दूसरी तरफ उसके सामने विपक्ष का इंडिया गठबंधन है.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज,15 सीटों पर उपचुनाव भी

सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान

झारखंड में सुबह 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज सामने आ गया है. सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. अकेले पाकुर में 35.15 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.

Slow voter turnout in Maharastra at 18.14%,Jharkhand records 31.37 % turnout at 11 am


Read @ANI Story | https://t.co/z7vQCbh6Xx#JharkhandElections2024 #JharkhandAssemblyElection2024 #Jharkhand #election pic.twitter.com/7jkXwVITvq

— ANI Digital (@ani_digital) November 20,2024

मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त-कल्पना सोरेन

गिरिडीह के गाडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा,"मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा,लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है. इतने कम कार्यकाल में मैंने अगर इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और काम करूंगी. पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें(JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है."

#WATCH गिरिडीह: गांडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा,"मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है... इतने कम कार्यकाल में मैंने यदि इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और… pic.twitter.com/wGMTT1VGS9

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20,2024

झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.7 प्रतिशत वोटिंग

झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. यहां वोटर्स में काफी उत्‍साह देखा जा रहा है. झारखंड की पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्‍यादा वोट डाले जा रहे हैं.

12.71% voter turnout recorded till 9 am in the second and final phase of #JharkhandElection2024


6.61% recorded till 9 am in #MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/J2FPub6C8U

— ANI (@ANI) November 20,2024

बढ़-चढ़कर वोटिंग करें-पीएम मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में अंतिम चरण के लिए वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा,"झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.

झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 20,2024

हमारी सरकार है और रहेगी: JMM सांसद नलिन सोरेन

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के लिए वोटिंग सुबह से जारी है. दुमका के एक मतदान केंद्र पर JMM सांसद नलिन सोरेन ने वोट डाला.उन्होंने कहा कि आज से नहीं पहले से ही हम सबसे पहले वोट करने पहुंचते हैं. जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट डालना शुरू किया है. हमारी सरकार है और रहेगी. JMM की सोच इस क्षेत्र के विकास की है

#WATCH दुमका: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान शुरू हो गया है। JMM सांसद नलिन सोरेन ने वोट डाला। pic.twitter.com/BYLJUJ24v7

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20,2024

बन रही बीजेपी सरकार- बीजेपी प्रत्याशी

धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में वोटिंग के समय जो रुझान देखने को मिल रहा है और जिस तरह से जनता वोट देने के लिए उमड़ पड़ी है,मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

#WATCH धनबाद,झारखंड: धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा,"वर्तमान में मतदान के समय जो रुझान देखने को मिल रहा है और जिस प्रकार से जनता वोट देने के लिए उमड़ पड़ी है,मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है।" #JharkhandElection2024 pic.twitter.com/byWgfz4rdt

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20,2024

झारखंड के वोटर्स में उत्साह

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटर्स में खूब उत्साह देखा जा रहा है. वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं.


#WATCH | #JharkhandElection2024 | People queue up outside a polling booth in Dumka as they await their turn to cast vote for the second and final phase of the state assembly elections. pic.twitter.com/JVN7PD1sDe

— ANI (@ANI) November 20,2024

JMM-BJP के बीच कड़ी टक्कर

झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है. वोटिंग 14,218 मतदान केंद्रों पर शुरू हो गई है,जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम चार बजे ही खत्म हो जाएगी.

528 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

झारखंड में 60.79 लाख महिलाओं समेत कुल 1.23 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं कुल 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष,55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मैदान में हैं.जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में जुटा है,जबकि बीजेपी हिंदुत्व,बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहा है.

38 में से 8 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 90 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 38 सीट में से 8 सीटें अनुसूचित जनजातियों और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति