नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र बुधवार को जारी किया. रांची में जारी एक घोषणा पत्र को पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है.इसे पार्टी के बिहार के खगड़िया से लोकसभा सांसद और झारखंड के प्रभारी राजेश वर्मा ने जारी किया.इस घोषणा पत्र में लोजपा ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है.लोजपा ने राज्य के तीन शहरों में मेट्रो रेल चलाने का वादा किया है. लोजपा ने भी आदिवासियों के लिए सरना कोड लागू करवाने का वादा किया है.
किन शहरों में मेट्रो चलाएगी लोजपा
राजेश वर्मा ने कहा कि लोजपा के घोषणा पत्र में गरीब,दलित,महिला,आदिवासी और युवाओं को जगह दिया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सर्वांगीण विकास के लिए लोजपा संकल्पबद्ध है. इसी को ध्यान में रखते हुए लोजपा ने पहली बार राज्य में मेट्रो रेल की सेवा शुरू करने की बात कही है.उन्होंने कहा कि रांची,धनबाद और टाटा में मेट्रो सेवा शुरू होने से विकास के नए रास्ते खुलेंगे.लोजपा ने अपने घोषणा पत्र में झारखंड में लगने वाले उद्योगों में युवाओं को प्राथमिकता देने,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को नौकरी के लिए मुफ्त आवेदन परीक्षा स्थल मुफ्त में ले जाने की व्यवस्था करने का भी वादा किया गया है.राज्य की आदिवासी आबादी को ध्यान में रखते हुए लोजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में सरना कोड लाने की बात कही है.
इसके अलावा लोजपा ने प्राकृतिक संसाधनों पर स्थानीय को अधिकार सुनिश्चित करने का भी वादा किया है. अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए आयोग बनाने का वादा लोजपा ने किया है.उसने झारखंड में घुसपैठ को रोकने के लिए ठोस कानून बनाने का भी वादा किया है.
कहां से चुनाव लड़ रही है लोजपा
लोजपा बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है. झारखंड में सीट बंटवारे के तहत उसे एक सीट चुनाव लड़ने के लिए मिली है. लोजपा चतरा पर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है.वहां उसने जर्नादन पासवान को उम्मीदवार बनाया है. पासवान का मुकाबला राजद की रश्मि प्रकाश से है.पासवान राजद छोड़कर लोजपा में आए हैं. वो दो बार विधायक रह चुके हैं.पहली बार वह 1995 में जनता दल के टिकट पर विधायक चुने गए थे.इसके बाद 2009 में वो राजद के टिकट पर चुनाल जीते. वह एक बार बीजेपी के टिकट पर भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में राजद कोटे से मंत्री रहे सत्यानंद भोगता की बहु हैं. लोजपा के प्रदेश प्रभारी ने दावा किया कि उनकी पार्टी यह सीट 50 हजार के अंतर से जीतेगी.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के आर्टिकल पर क्यों भड़के राजपरिवार? जानिए भारत के इतिहास पर उन्होंने क्या लिखा