सॉफ़्टवेयर

Chhath Puja 2024: छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, पटना से लेकर दिल्ली के घाटों में रौनक

Nov 8, 2024 IDOPRESS

नई दिल्ली:

लोक आस्था का महापर्व छठ हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष को मनाया जाता है. गुरुवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. 4 दिन चलने वाले छठ पर्व की शुरुआत मंगलवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी. बुधवार को खरना प्रसाद बना. अब शुक्रवार (8 नवंबर) की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. इसके साथ ही छठ महापर्व का समापन हो जाएगा.

गुरुवार को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया था. छठ वर्तियों सूप,दउरा में प्रसाद रखकर कमर तक पानी में रहकर भगवान सूर्य को सांध्य अर्घ्य दिया. दिल्ली के यमुना घाट के अलावा अस्थायी घाटों पर भी छठ पूजा की व्यवस्था की गई है. बिहार की राजधानी पटना के गंगा घाट समेत बक्सर,वैशाली,मुजफ्फरपुर,मुंगेर,भागलपुर में छठ व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया है. वहीं,कई लोगों ने अपने घरों की छत और तालाबों में भी जाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के दूसरे दिन मनाया जाता है खरना,जानिए खरना पर किन नियमों का ध्यान रखना है जरूरी

छठ महापर्व में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे हैं. नड्डा नासरीगंज घाट से गंगा घाट छठ दर्शन के लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी छठ व्रतियों के बीच मौजूद रहे.

अर्घ्य देने का समय


7 नवंबर 2024 (संध्या अर्घ्य)- शाम 5:31 बजे तक


8 नवंबर 2024 (उषा अर्घ्य)- सुबह 6:38 बजे तक

बांसुरी स्वराज ने दिया अर्घ्य


नई दिल्ली से BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

#WATCH | Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj says,"Heartiest greetings of Chhath festival to all. May the blessings of Chhathi Maiya remain on all of you,may your life be filled with happiness,peace and prosperity,this is my wish... Delhi now wants change,not excuses ..." https://t.co/Csb7SOCcaA pic.twitter.com/5ZSgzjDrln

— ANI (@ANI) November 7,2024कोलकाता में मनाया जा रहा छठ


पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दोई घाट पर छठ पूजा मनाया जा रहा है. दोई घाट पर छठ व्रतियों ने आज डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.

#WATCH Kolkata,West Bengal: On the third day of Chhath Puja,devotees offer 'Arghya' to the setting Sun and perform rituals of #ChhathPuja,at Doi Ghat in Kolkata pic.twitter.com/F0tZV7wxWI

— ANI (@ANI) November 7,2024दिल्ली की CM आतिशी ने मनाया छठ


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी छठ घाट पहुंचीं. उन्होंने भी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

#WATCH | Delhi CM Atishi performs rituals of #ChhathPuja on the third day of Chhath Puja in Delhi. pic.twitter.com/nzZM1wBhTi

— ANI (@ANI) November 7,2024बिहार में खास इंतजाम


बिहार के सबसे बड़े त्योहार छठ के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पटना जिला प्रशासन ने गंगा किनारे 100 से अधिक घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया कि पटना के विभिन्न घाटों पर कई मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं.

इन घाटों पर दे सकेंगे अर्घ्य


जिला प्रशासन के अनुसार कच्ची तालाब,गर्दनीबाग तालाब,मानिकचंद तालाब,अनीसाबाद और संजय गांधी जैविक उद्यान झील जैसे विभिन्न जलाशयों पर पूजा-अर्चना के लिए व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ईको पार्क,एनर्जी पार्क,वीर कुंवर सिंह पार्क,शिवाजी पार्क,हार्डिंग पार्क,हनुमान नगर पार्क और एस के पुरी पार्क जैसे प्रमुख पार्क भी उत्सव के लिए तैयार किए गए हैं. इसके अलावा बंशी घाट,कृष्णा घाट,काली घाट,कदम घाट और पटना कॉलेज घाट समेत सभी घाटों पर अर्घ्य दिया जा सकता है.

दिल्ली में बनाए गए आर्टिफिशियल घाट


दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए आर्टिफिशियल घाट का निर्माण किया है. मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की जानकारी दी थी. यमुना नदी में प्रदूषण के कारण हाईकोर्ट ने इसबार यहां छठ पर्व मनाने की परमिशन नहीं दी है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने 1000 आर्टिफिशियल छठ घाटों का निर्माण किया है. आईटीओ हाथी घाट में छठ मनाया जा रहा है.

शारदा सिन्हा का आखिरी छठ गीत,मौत से एक दिन पहले हुआ रिलीज,बोल सुन नम हुई फैन्स की आंखें

उत्तर प्रदेश में भी सज गए घाट


छठ का पर्व यूपी और बिहार में ज्यादा मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में छठ घाटों पर पूजा का इंतजाम किया गया है. वाराणसी के गंगा घाट,मिर्जापुर के घाटों,लखनऊ के गोमती घाट समेत सभी घाटों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा कुछ अस्थायी घाट भी बनाए गए हैं.

नोएडा में यहां बनाए गए हैं छठ घाट


-नोएडा के सेक्टर-21A नोएडा स्टेडियम


-सेक्टर 31 में पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति


-सेक्टर-71 शिव शक्ति छठ पूजा समिति


-सेक्टर-75 के सेंट्रल पार्क में श्री सूर्यदेव पूजा समिति


-सेक्टर 73 महादेव अपार्टमेंट छठ पूजा समिति


-सेक्टर 137 के बायो डायवर्सिटी पार्क


-सेक्टर 93 के श्रमिक कुंज


-कालिंदी कुंज

Chhath Puja 2024: आज किस समय दिया जाएगा संध्या अर्घ्य,यहां जानिए भारत समेत यूनाइटेड स्टेट्स में क्या है शुभ मुहूर्त

कौन हैं छठी मईयां


शास्त्रों में छठ माता को सूर्यदेव की बहन माना गया है. इस कारण से हर वर्ष छठ पर्व का भगवान सूर्य के साथ छठ माता की पूजा करने का विधान है. छठी माता हमेशा संतान की रक्षा करती हैं. इसलिए इन्हें संतान की रक्षा करने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है.

“उगअ हे सूरज देव,अरग के बेर”: मानवीय संवेदनाओं और सरोकारों की महान सरगम थीं शारदा सिन्हा

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति