कांग्रेस उम्मीदवार मधुरिमा राजे ने कोल्हापुर सीट से नामांकन लिया वापस.
मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त होने से कुछ मिनट पहलेकोल्हापुर सीट पर बड़ा खेला हो गया. कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार मधुरिमा राजे छत्रपति ने अपना नाम वापस ले लिया.मधुरिमा राजेकोल्हापुर राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. मधुरिमा राजे के इस कदम से कांग्रेस को झटका लगा है. हालांकि अब कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वोकोल्हापुर सीट पर अपने पूर्व उम्मीदवार राजेश लाटकर को समर्थन देगी. दरअसल कांग्रेस नेकोल्हापुर सीट से राजेश लाटकर को टिकट न देकर मधुरिमा राजे को उम्मीदवार बनाया था. पार्टी के इस कदम से नाराज होकरराजेश लाटकर ने निर्दलया चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और नामांकन दाखिल किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि पार्टी और महा विकास अघाड़ी के सहयोगी अब राजेश लाटकर की जीत सुनिश्चित करेंगे.कोल्हापुर में,एमएलसी सतेज पाटिल ने मधुरिमा राजे छत्रपति के दौड़ से बाहर होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा था कि उनके नाम वापस लेने से कांग्रेस पश्चिमी महाराष्ट्र के अपने गढ़ों में से एक में प्रतिनिधित्व के बिना रह गई. नाराज पाटिल ने कहा,“अगर उनमें साहस नहीं था तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था. मैं अपनी ताकत दिखा देता.”
ये भी पढ़ें-यूपी मदरसा एक्ट वैध या अवैध? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
Video : UP Madarsa Board Act संवैधानिक या असंवैधानिक? Supreme Court का अहम फैसला आज
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति