सॉफ़्टवेयर

शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने की PM मोदी की तारीफ, बताया क्‍यों हैं 'महान राजनेता'

Oct 20, 2024 IDOPRESS

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है...

नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ऐसा बयान दिया है,जो उद्धव ठाकरे को यकीनन पसंद नहीं आया होगा. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी इस बयान के आधार पर उद्धव ठाकरे पर हमलावर भी नजर आ सकती है. एक पॉडकास्ट चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चतुर्वेदी से उनके पसंदीदा नेता को लेकर सवाल किया गया था. इसके जवाब में प्रियंका चतुर्वेदी ने जो नाम लिया,वो बेहद चौंकानेवाला है.

प्रियंका चतुर्वेदी से पूछा गया था,आज के दौर में ग्रेट पॉलिटिशियन कौन है? उन्‍होंने जवाब दिया,'आज के दौर में...नरेंद्र मोदी जी मेरे पसंदीदा पॉलिटिशियन हैं. आप देखिए,उन्‍होंने कैसे बीजेपी की ज्‍यादातर जिम्‍मेदारियां अपने कंधों पर लेकर लोकसभा चुनाव को जितवाया,तो उनमें कुछ तो खासियत होगी. वह युवक,महिलाओं और अन्‍य लोगों से भी जुड़े हुए हैं,उनमें कुछ खास बात है."

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा,"तीसरी बार पीएम मोदी ने सरकार बनाई है. पूर्ण बहुमत की सरकार इस बार वह नहीं बना पाए हैं,लेकिन फिर भी सत्‍ता में तो हैं. आगे जाकर क्‍या होता है,सत्‍ता उनके हाथों में रहती है या नहीं,ये तो भविष्‍य ही बताएगा. लेकिन फिलहाल वह सत्‍ता पर काबिज हैं और उस पार्टी के नेता है,जिन्‍हें लोकसभा की सबसे ज्‍यादा सीटें हासिल हुई हैं."

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. वहीं इसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी तैयारी तेज कर दी हैं.

ये भी पढ़ें:-PM मोदी खुद पाकिस्तान आते तो अच्छा होता,उन्हें देंगे न्योता : NDTV से बोले नवाज शरीफ

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति