सॉफ़्टवेयर

बहराइच में सोती हुई बच्ची पर किया भेड़िये ने हमला, आखिर कब खत्म होगा आदमखोर का आतंक

Sep 11, 2024 IDOPRESS

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमले खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां लगातार आदमखोर भेड़िये लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इसी बीच मंगलवार रात को भेड़िये ने एक सोती हुई बच्ची को अपना निशाना बनाया और उस पर हमला कर दिया. भेड़िया बच्ची को अपने साथ ले जा ही रहा था कि अचानक शोर मचाने पर घरवालों ने बच्ची को भेड़िये के चंगूल से बचाया और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. एक ही रात में बहराइच के दो अलग-अलग गांव में बच्चियों पर आदमखोर भेड़िये ने देर रात हमला किया.

बीती रात भेड़िये ने बच्ची पर किया हमला

एक बच्ची की हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है. वहीं एक बच्ची का महसी स्वास्थ केंद्र में इलाज चल रहा है. खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में शिवानी अपनी मां के साथ फूस के घर में सो रही थी कि तभी अचानक भेड़िये ने हमला कर दिया और इस वजह से शिवानी घायल हो गई और रोने लगी. उसके रोने की आवाज सुनकर मां की आंख खुल गई और उन्होंने जोर-जोर से आवाज लगाकर गांव के लोगों को उठा दिया. इसके बाद मौके पर लोगों का तांता लग गया और बच्ची को भेड़िये के चंगुल के छुड़ाया.

अबतक 10 लोगों की हो गई है मौत

बता दें कि भेड़ियों द्वारा किए गए हमलों में अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 8 बच्चे ही थे और एक व्यक्ति था,जिसकी भेड़िये के हमला करने के कारण मौत हो गई है. बता दें कि अबतक 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. इनमें से एक भेड़िये को मंगलवार सुबह ही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था. हालांकि,इसके बाद भी मंगलवार रात को ही एक भेड़िये ने बच्ची पर हमला कर दिया.

वन विभाग ने किया ये दावा

वन विभाग ने दावा किया था कि जल्द ही छठे भेड़िये को भी पकड़ लिया जाएगा. हालांकि,कल देर रात घर में सो रही बच्ची पर ही भेड़िये ने हमला कर दिया. वन विभाग के अधिकारी छठे भेड़िये की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक छह भेड़िये ही हैं और इनमें से पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति