स्पेस स्टेशन से धरती पर वापस लौटा बोइंग का 'स्टारलाइनर'.
नई दिल्ली:
बोइंग का 'स्टारलाइनर' स्पेसशिप (Boing Starliner Spaceship) बिना अंतरिक्ष यात्रियों के धरती पर वापस लौट आया है. यह स्पेसशिप न्यू मैक्सिको के रेगिस्तान में सफल लैंडिंग की. स्टारलाइनर को बर्न के बाद धरती पर उतरने में करीब 44 मिनट लगे. इसकी लैंडिंग के समय वायुमंडल में हीटशील्ड एक्टिव हो गया.इसके बाद दो पैराशूट के जरिए इसकी सफल लैंडिंग करवाई गई. जब स्पेसशिव धरती पर वापसी कर रहा था,उस दौरान ग्राउंड टीमों को ध्वनि तरंगों की आवाज़ भी सुनाई दी. उस दौरान वायुमंडल का तापमान3,000 डिग्री फ़ारेनहाइट (1,650 डिग्री सेल्सियस) रहा.
ये भी पढ़ें-कल्पना चावला की मौत की घटना ने सुनीता विलियम्स के मामले में NASA के फैसले को कैसे किया प्रभावित?
The #Starliner spacecraft is back on Earth.
At 12:01am ET Sept. 7,@BoeingSpace's uncrewed Starliner spacecraft landed in White Sands Space Harbor,New Mexico. pic.twitter.com/vTYvgPONVc
— NASA Commercial Crew (@Commercial_Crew) September 7,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति